दिनांक : 05-May-2024 03:14 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

जिले में शांतिपूर्ण उपचुनाव मतदान संपन्न ग्रामीण में 64.93 प्रतिशत एवं शहरी में 77.36 प्रतिशत हुआ मतदान

09/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar, Chhattisgarh    

ग्रामीण के 16 हजार 279 मतदाताओं मे से 10 हजार 564 एवं नगरीय निकाय के 941 मतदाताओं में से 728 मतदाताओं ने अपने मतों का किया प्रयोग

बलौदाबाजार l जिले में आज नगरीय एवं पंचायत उपचुनाव संपन्न हुआ। उप चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। लोकतंत्र के इस उत्सव में सुबह से ही मतदान केंद्रों में भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, एवं दिव्यांग मतदाताओं ने बड़ी सँख्या में उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला प्रशासन एवं पुलिस सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था के चलते जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोहपर 3 बजे तक जिले में ग्रामीण में 64.93 प्रतिशत एवं नगरीय निकाय में 77.36 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव प्रकिया निर्विवाद एवं मुस्तैदी के साथ हो इसके लिए कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिला मुख्यालय में गौरव मार्ग में स्थित सामुदायिक भवन में बनाएं गए मतदान केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों एवं मतदाताओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले में आज कुल नगरीय एवं पंचायत उपचुनाव आज सरपंच के 8 जनपद सदस्य के 1 एवं पार्षद के 1 पद विरुद्ध कुल 36 अभ्यर्थी किस्मत आजमा रहे है। उक्त चुनाव के लिए कुल 35 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पंचायतों में 34 एवं नगरीय निकाय में 1 शामिल हैं। ग्रामीण के 16 हजार 279 मतदाताओं मे से कुल 10 हजार 564 ने अपने मत के प्रयोग किए। जिसमें 5 हजार 372 पुरूष एवं 5 हजार 192 महिला शामिल है। इसी तरह नगरीय निकाय के 941 मतदाताओं में से 728 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किए। जिसमें 358 पुरूष एवं 370 महिला शामिल है। गौरतलब है कि आज सरपंच के लिए बलौदाबाजार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सरकीपार, भाटापारा में बिजराडीह, मोपका, सूमा, सिमगा मंे दरचुरा, खण्डुवा एवं चुटचुटिया, पलारी के दतरंेगी एवं कसडोल के महाराजी में चुनाव सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही 1 रिक्त जनपद सदस्य के लिए जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम फरहदा, रानीजरौद,आमाकोनी, टेकारी के ग्रामीणों ने जनपद सदस्य के लिए मतदान किए।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।