दिनांक : 27-Apr-2024 07:11 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : सुहेला पुलिस ने अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी में हुए ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्टिंग मामले में दर्ज किया एफआईआर

28/07/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. अल्ट्राटेक संयंत्र में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से विगत दिनों 3 श्रमिकों की दर्दनाक मृत्यु हुई थी. दिनांक 18.07.2023 को दोपहर 3 बजे लगभग सूचना प्राप्त हुई, कि थाना सुहेला क्षेत्र अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होने से वहां पर कार्य कर रहे संयंत्र के 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

संयंत्र में आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने से 3 श्रमिकों की हुई थी दर्दनाक मृत्यु

जिन्हें उचित ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर उक्त तीनों घायलों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। जिसमें मृतकों के नाम क्रमशः 1 लाखेश कुमार गायकवाड पिता रामकुमार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुथरौद, 2. शत्रुघ्न लाल वर्मा पिता मनोहर वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुड़पार, 3. उमेश कुमार वर्मा पिता रेवाराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरपोंगा है.

ठेकेदार, सुपरवाइजर एवं संयंत्र यूनिट हेड सहित 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध किया गया है एफआईआर दर्ज

उक्त घटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में निरीक्षक नकुल ठाकुर थाना प्रभारी एवं सुहेला थाना की पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया।

जांच क्रम में प्रथम दृष्टया संयंत्र प्रबंधन एवं संयंत्र में कार्य कर रहे जय माता दी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार एवं अन्य द्वारा खतरनाक विस्फोटक पदार्थ से संपीड़ित आक्सीजन सिलेंडर का असुरक्षित शिफ्टिंग एवं हैंडलिंग करना पाया गया, जिसमें विस्फोट होने से 3 श्रमिकों की मृत्यु हो गई। यह कि प्रकरण में आज दिनांक 28.07.2023 जय माता दी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार, सुपरवाइजर एवं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट यूनिट हेड सहित 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्र. 133/2023 धारा 286,304,34 भादवि पंजीबद्ध पर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।