दिनांक : 27-Apr-2024 02:29 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार-भाटापारा : आनलाईन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, रेड कर तिल्दा से कुल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

10/10/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार, जिला पुलिस टीम द्वारा करोड़ों रुपए का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का किया गया भंडाफोड़ कर आरोपियों के खाते में है सवा करोड़ रूपये से भी अधिक राशि के लेन-देन का हिसाब सहित सटोरियों के कब्जे से कुल 10 मोबाईल फोन, 03 लेपटॉप, 01 वाईफाई, 01 कैलकुलेटर किया गया जप्त, साथ ही ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में जमा कराये गए 11,38,276 कराया गया फ्रीज,, सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी की गई कार्यवाही।

आनलाईन सट्टा खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध पुलिस का जारी रहेगा अभियान। माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग. शासन द्ववारा आनलाईन सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों सहित, सायबर सेल को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

महादेव एप के माध्यम से आनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते हुए 06 आरोपियों को रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार।

इसी तारतम्य में दिनांक 29.09.2022 को मुखबिर सूचना पर गुरूनानक होटल सदर वार्ड भाटापारा जाकर रेड कार्यवाही कर AUSTRALIA एवं INDIA रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरिज T20 2022 क्रिकेट मैच पर अपने एण्ड्राईड मोबाईल फोन से रूपये पैसे की हारजीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा आनलाईन बैट* लगाते आरोपी जगदीश कलवानी ऊर्फ विक्की पिता दिलीप कलवानी उम्र 36 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा को रंगे हाथ पकडा* गया था, जिसके कब्जे से एक एण्ड्राईड मोबाईल फोन ओप्पो कंपनी का एवं सट्टे मे दाव का नगदी रकम 5000 रूपये मिला।

रेड कार्यवाही कर तिल्दा जिला रायपुर से कुल 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपी के मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल के सोशल मीडिया एप वाट्सअप मे गजानंद एवं क्लासिक 7777 नाम से आईडी लेकर* आनलाईन क्रिकेट मैच मे रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाना एवं आईडी REELS56 Pass. Nmama7890 को ₹10,000 में खरीदी करना, जिसे मोबाईल नम्बर 9691360423 में फ़ोन पे किया था। आरोपी जगदीश कलवानी ऊर्फ विक्की को अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट घटित करना पाये जाने पर दिनांक 29.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे एवं एसडीओपी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में इस ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। साथ ही सायबर सेल की एक तकनीकी टीम द्वारा ऑनलाइन सट्टा का मुख्यालय, इसका संचालन आदि के संबंध में जानकारी इकट्ठा करना प्रारंभ किया गया। इस पूरे प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन तिल्दा जिला रायपुर से होना ज्ञात* हुआ। कि सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऋषभ पोपटानी पिता श्रवण पोपटानी के फार्म हाउस तिल्दा जिला रायपुर में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में संपूर्ण ऑनलाइन सट्टा वाले सिस्टम के साथ कुल 06 लोगो को पकड़ा* गया । इस दौरान आरोपियों के पास से कुल 10 मोबाईल फोन, 03 लेपटॉप, 01 वाईफाई, 01 कैलकुलेटर जप्त* किया गया।

आनलाईन सट्टा महादेव बुक पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

आरोपियों द्वारा जिस-जिस बैंक खाता में ऑनलाइन पैसा लिया जाता था, उसे सीज कर कुल ₹11,38,276 को जप्ती* किया गया । आरोपियों के बैंक खाते को चेक करने पर अब तक आरोपियों द्वारा ₹1,28,30,398 सट्टे का लेखा-जोखा प्राप्त किया गया है। समस्त आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है । सट्टा/आनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का भंडाफोड़ कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी.के.सोम प्रभारी साइबर सेल, उपनिरी, हितेश जंघेल चौकी प्रभारी लवन, साइबर सेल से आरक्षक मुकेश तिवारी, कुमार जयसवाल, राजेंद्र साहू एवं थाना भाटापारा शहर से प्रधान आरक्षक संजय सोनी का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी

01. ऋषभ पोपटानी पिता श्रवण पोपटानी, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्टेट बैंक के पास वार्ड नंबर 3 तिल्दा जिला रायपुर
02. पीयूष वाधवानी पिता मनोज वाधवानी, उम्र 19 वर्ष, निवासी गायत्री मंदिर के पास वार्ड नंबर 05 तिल्दा जिला रायपुर
03. नीरज लेखवानी पिता वासुदेव लेखवानी, उम्र 26 वर्ष ,निवासी गोदड़ी धाम के पास वार्ड नंबर 06 तिल्दा जिला रायपुर
04 आकाश कुमार सोनी पिता लक्ष्मण सोनी, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्टेट बैंक के पास वार्ड नंबर 03 तिल्दा जिला रायपुर
05. राजेश सोनी पिता कुलेश्वर सोनी, उम्र 23 वर्ष , निवासी- ग्राम रवान हनुमान मंदिर के सामने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार
06. गोपी मानिकपुरी पिता रघुनाथ मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी भैरवगढ़ धाम वार्ड नंबर 03 तिल्दा जिला रायपुर से है l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।