
बलौदाबाजार l प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय सिंधी समाज द्वारा श्री गुरुनानक देव की जयंती धूमधाम से मनाई गई l सिंधी गुरुद्वारा से लगातार सात दिनों तक प्रातः काल प्रभात फेरी गुरुनानक देव जी के जयघोष के साथ निकाली गई जिसमें सिंधी समाज की महिलाएं ने भी नाच गाकर खूब धूम मचाई l
गुरु ग्रंथ साहब का पाठ पूजन कीर्तन भी किया गया साथ ही समाज के वरिष्ठजनों ने गुरुनानक देव के बारे में बताया गया कि गुरुनानक देव जी विश्व के अनेक भागों में मानवता का प्रचार करते हुए भ्रमण किया करते थे, जिसके कारण दुनियाभर में गुरुनानक देव के गुरुद्वारे स्थित है जहां सिंधी, सिख और दूसरे समुदाय के लोग भी आकर माथा टेकते हैं।
मंगलवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर सिंधी समुदाय के सभी लोग अपनी प्रतिष्ठाने बंद कर स्थानीय सिंधी गुरुद्वारे में एकत्रित हुए गुरुद्वारे में भोग साहब के बाद अरदास भी की गई तत्पश्चात लंगर प्रारंभ किया गया जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l गुरुद्वारे में पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश ठाकुर, लक्ष्मी साहू, टेसूलाल धुरंधर, धंनजय साहू सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मत्था टेकर आशीर्वाद लिया l
गुरुनानक देव जन्मोत्सव कार्यक्रम में सिंधी समाज के पंचपरमेश्वर अशोक पंजवानी, अशोक पंजवानी मनिहारी, ओम देवनानी, इंद्रकुमार पंजवानी, विष्णु दुलानी, प्रतापराय हरिरमानी, ईश्वर हरिरमानी, अशोक रोहरा, दिलीप रोहरा, नरेश गनशानी, शंकर दुलानी, राजेश रोहरा, चंद्रपाल परसवानी, राजू हरीरमानी, राजेश हबलानी, श्रीचंद पंजवानी, राजेश देवनानी, वेदा पारवानी, सच्चानंद गोविंदानी, रमेश पारवानी, राणामल हबलानी, बंटी राकेश दुलानी, मनीष दुलानी, राजेश हेमनानी, वेद बजाज, ईश्वर पंजवानी, राजेश नागदेव, विजय रोहरा, विजय गनशानी, दिलीप पंजवानी, कालू चिमनानी, सागर पंजवानी, सुनील आरतानी, अनिल नागवानी, सिध्दार्थ आरतानी, कमलेश पुरुषवानी, राकेश वाधवानी, सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे l
वीडियो देखे
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar30/08/2023बलौदाबाजार : शराब के अवैध परिवहन के साथ भण्डारण पर भी करे कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर
Baloda Bazar29/08/2023साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
Baloda Bazar28/08/2023बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक
Baloda Bazar24/08/2023बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना