
बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड के ग्राम मोहभट्ठा में प्रस्तावित संयंत्र लगने के विरुध्द ग्रामवासियों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है l ग्राम वासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दामाखेड़ा के संतसमागम में कबीर धर्म प्रमुख की मांग पर घोषणा की भी की दामाखेड़ा से 10 किलोमीटर के एयर डिस्टेंस में सयंत्र खोलने की अनुमति नही दी जाएगी तो मोहभट्टा दामाखेड़ा से 10 किलोमीटर के एयर डिस्टेंस के दायरे में आता है इस लिहाज से यहां स्पॉत सयंत्र स्थापित नही होना चाहिए। सूत्रों की माने तो सयंत्र को एनओसी नही दिए जाने पर सिमगा एसडीम आशीष कर्मा ने सरपंच सचिव को नोटिस भी जारी कर दिया है l
जिस पर एसडीम ने सयंत्र को एनओसी नही दिए जाने पर सरपंच व सचिव को नोटिस के आधार पर जवाब भी मांगा है l नोटिस के संबंध में सरपंच व प्रतिनिधियो का कहना है कि जब नियमानुसार संयत्र को एनओसी प्रदान के पूर्व प्रशासन द्वारा विधिवत दावा-आपत्ति हेतु ग्राम सभा होनी थी, जब ग्राम सभा ही नहीं हुआ तो एनओसी काहे की देवें और ग्रामीणजन सयंत्र खोलने के पक्ष में ही नही तो हम कैसे इस सयंत्र को एनओसी दे देवें की बातें सामने आ रही है ।
पंचों पर उठे पैसे लेकर हस्ताक्षर करने के सवाल
आयोजित ग्राम सभा में यह भी सवाल जोरों से उठा कि 16 पंच में से अधिकतर पंचों ने पैसे लेकर सयंत्र खोलने की अनुमति देने के दस्तावेजों में हस्ताक्षर किया है । वही ग्राम सभा में मौजूद 10 पंचों में से 8 पंचों के पैसे लेने के सवाल पर सचिव व उपसरपंच के कहने पर 75 हजार रुपये लेने की बात पर उक्त दस्तावेजो में हस्ताक्षर करने की बाते भी स्वीकारे जाने की चर्चा खूब हो रही थी। अब विशेष मुद्दा यह है कि क्या मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई सार्वजनिक घोषणा की थी तो प्रशासन उक्त घोषणा का मान कहा तक रख पाता है l
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar2023.04.19बलौदाबाजार : छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा की मेजबानी
Baloda Bazar2023.04.18बलौदाबाजार : कोविड मरीज की मृत्यु के बाद प्रशासन हुआ सख्त….पूर्व में जानकारी नहीं देने पर श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को नोटिस जारी
Baloda Bazar2023.04.16बलौदाबाजार : काम मे बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने 2 अधिकारियों को थमाया नोटिस
Baloda Bazar2023.04.15बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने घर घुस कर मारपीट करने वाले 8 एवं चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार