दिनांक : 27-Apr-2024 10:09 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

सिमगा पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश : 1 अपचारी बालक सहित 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

21/07/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल बरामद करने में मिली सफलता

आरोपियों द्वारा सिमगा नगर से मोटर सायकल चोरी की सिलसिलेवार घटनाओं को दिया गया था अंजाम

बलौदाबाजार l जिले की सिमगा पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में घूमते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी मंजुलता राठौर के नेतृत्व में थाना सिमगा के अपराध क्र. 243/2023 धारा 379,201,34 भादवि एवं अपराध क्र. 246/2023 धारा 379, 201,34 भादवि के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

विवरण- प्रार्थी शत्रुहन सोनकर निवासी किल्लापारा सिमगा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/07/2023 को अज्ञात चोर ने प्रार्थी का मोटर सायकल चोरी कर लिया है।

सिमगा थाना में अपराध पंजीकृत होने के उपरांत थाना सिमगा पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को चोरी की मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करने कि सूचना पर मौके पर सिमगा पुलिस टीम द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जिसमें आरोपीगणों

01. हर्ष महेश्वरी पिता कृष्णा महेश्वरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम कचलोन थाना सिमगा
02. गिरधारी लोहार उर्फ गोलू पिता लखन लोहार उम्र 20 साल निवासी भाठीपारा सिमगा
03. जीवन मेहर पिता भीखु मेहर उम्र 20 साल निवासी इमाम बाडा सिमगा
04. एक अपचारी बालक द्वारा 3 नग मोटर सायकल को सिमगा नगर के विभिन्न स्थानों से चोरी करना कबूल किया।

उक्त प्रकरण में आरोपी हर्ष माहेश्वरी के घर बाड़ी से एक सीटी 100 मोटर सायकल क्र. CG22 K4645 को बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ के क्रम में एक मोटर सायकल को आरोपी गिरधारी लोहार उर्फ गोलू द्वारा दुलदुला जंगल में छिपाकर रखने की जानकारी पर एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र. CG04 ML4164 बरामद किया गया है।

इसी प्रकार अपचारी बालक से पूछताछ पर बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटर सायकल को ग्राम टेमरी ईट भटठा में होना पता चलने पर उक्त बाईक बरामद किया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक मंजुलता राठौर थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन में सउनि नरेन्द्र मारकण्डेय प्रआर संतोष कुमार वर्मा, आरक्षक बिरेन्द्र कुमार सिन्हा, बब्बू साहू, लोकेश डडसेना, अरिवद कौशिक का विशेष योगदान रहा।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।