दिनांक : 26-Apr-2024 04:23 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री से हायर सेकेंडरी के बच्चों ने लगाई गुहार हमारी भी समस्या सुन लीजिए सरकार, लगभग 1 साल होने को है नई बिल्डिंग बने हुए, नयी स्कूल भवन में आने लगी है दरारे

22/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदा बाजार । मुख्यमंत्री जी जनता के बीच जाकर सभी की समस्या सुन रहे हैं और आम जनता की समस्या सुनते तत्काल उन्हें हल भी कर रहे हैं इसी दौरान बलौदा बाजार के हायर सेकेंडरी स्कूल रिसदा के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी भी समस्या दूर कर दीजिए सरकार कब तक उधार के भवन में बैठकर पढ़ाई करेंगे यहां ना लाइब्रेरी की सुविधा है ना प्रैक्टिकल रूम न खेल के समान न मैदान यहां सब उधार की है कृपया हमें हमारे नए विद्यालय में शिफ्ट करा दीजिए यह कहना है हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं का मुख्यमंत्री जी से

हर साल घट रही है बच्चों की दर्ज संख्या

बलौदा बाजार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महज 5 किलो मीटर दूरी पर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल रिसदा लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने को है एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त हायर सेकेंडरी बिल्डिंग बनकर तैयार तो हो गई है लेकिन ना जाने किसकी नजर लग गई है जिस कारण से इन बच्चों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने ही नहीं दिया जा रहा है यहां के स्थानीय ग्रामीणों की माने तो लगभग 33 वर्षों से यहां हायर सेकेंडरी की स्वयं की बिल्डिंग नहीं थी किंतु आज भूपेश बघेल की सरकार में नई बिल्डिंग बच्चों के लिए तो बना पर अधिकारियों की नाकामी के चलते प्रशासनिक अधिकारी बच्चों को शिफ्ट कराने में असफल रहे। वही आज प्रयांत तक बच्चे प्राथमिक व मिडिल की कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई करने विवश हैं।

मामला डीईओ सहित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में

मामला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव सहित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद भी आज पर्यंत तक रिसदा हायर सेकेंडरी के बच्चे नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं हो पाए हैं।

क्षेत्रीय नेताओं की उदासीनता

इस क्षेत्र के कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं द्वारा एक बार भी इस बिल्डिंग में झांकने तक नहीं आए साथ ही किसी भी प्रकार की इस समस्या को दूर करने कोई पहल ही नहीं की गई है जिस कारण से बच्चे आज भी प्राथमिक व मिडिल स्कूल में बैठकर पढ़ाई करने विवश है।

जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली

जिला शिक्षा अधिकारी की बात करें तो कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में इस मामले में प्रकाशित होने के बाद भी उनके द्वारा किसी प्रकार का आज पर्यंत तक ध्यान नहीं दिया गया साथ ही लगभग 10 माह पूर्व प्रभारी प्राचार्य को हैंडओवर लेने का आदेश जारी कर तो दिया गया किंतु उस आदेश पर अमल नहीं हो पा रहा, जिससे प्रतीत होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानने की कोशिश भी नहीं की गई या अन्य कारणों से आज तक नई बिल्डिंग को झांकने तक नहीं आये है, उक्त बातें भी पालको के बीच हो रही l

5 वर्षों में स्वयं की बिल्डिंग नहीं होने से इस प्रकार से घटने लगी स्कूल की दर्ज संख्या-

वर्ष विद्यालय में बच्चों की दर्ज संख्या

2017-18 545
2018-19 520
2019-20 370
2020-21 326
2021-22 315
2022-23 280

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।