
रायपुर। दक्षिण तेलगु सिने जगत के स्टाइलिश सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा मूवी में अपने दमदार अभिनय के बल पर राष्ट्रीय बेस्ट एक्टर अवार्ड अपने नाम किया है। आज नयी दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय अवार्ड की घोषणा हुई। RRR को बेस्ट मूवी, राकेट्री को बेस्ट फीचर फिल्म, आलिया भट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट हीरोइन, निखिल महाजन को गोदावरी मूवी के लिए बेस्ट डायरेक्टर, पंकज त्रिपाठी और पल्लवी जोशी को कश्मीर फाइल्स के लिए सह अभिनेता राष्ट्रीय अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।
After ruling the box office, it is PUSHPA RAJ’S RULE at the #NationalAwards 🔥🔥
Icon Star @alluarjun BECOMES THE FIRST ACTOR FROM TFI to win the BEST ACTOR at the National Awards ❤️#AlluArjun Wins the Best Actor at the 69th National Awards for #Pushpa ❤️🔥#ThaggedheLe… pic.twitter.com/LqWnTcwpAe
— Pushpa (@PushpaMovie) August 24, 2023
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ