दिनांक : 23-Apr-2024 02:01 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : नशे के व्यापार को बंद कराने में बलौदाबाजार पुलिस में कसावट नहीं

22/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l विगत दो-तीन वर्षों से जिला मुख्यालय में लगातार नशीली टेबलेट गांजा आदि का व्यापार व सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है l नशे के कारोबार व सेवन में अधिकतर युवा वर्ग के लोग शामिल दिखाई पड़ते है, ऐसे में मुख्यालय में लगातार बढ़ती चोरियां लाजिमी है l दिनदहाड़े यदि कोई नशेड़ी आमजनों से लूटपाट, मारपीट आदि करता है तो पुलिस भी ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से दूर होती दिखाई देती है l पुलिस कार्यवाही नहीं होने पर पूछे जाने पर अधिकारी अपराधी नशेड़ी-गंजेड़ी है,भला इसको मिर्गी की बीमारी है भला इसको फलाना बीमारी है करके अपना पल्ला झाड़ लेती तो ऐसे में आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे l

जब पुलिस ही कार्यवाही से परहेज करेंगी तो आमलोगों को न्याय के लिए कहा जाना पड़ेगा l नशे के कारोबारियों पर मेहरबानी के चक्कर में जिला मुख्यालय व आसपास के अंचल क्षेत्रों में विगत 2-3 वर्षों से चोरी, लूटपाट, हत्या, मारपीट जैसे जघन्य अपराधों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पुलिस केवल 10-20 पौवा शराब पकड़कर केवल खानापूर्ति में लगी हुई है l उच्च अधिकारियों को भी उक्त संबंध में वीडियो, फोटो आदि का प्रमाण व्हाट्सएप आदि के माध्यम से भेजे जाने के उपरांत भी जूं नहीं रेंग रही है l अधिकारी केवल हर बार रटा-रटाया बयान देते है कि देखते है कार्यवाही करते है, पर कार्यवाही फिसड्डी साबित हो रही है जिसके चलते नशेड़ियों की तादाद व नशे के कारोबारियों की दुकाने दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अपराधों की संख्या भी भारी मात्रा में बढ़ रही है l

धार्मिक स्थलों के आसपास के क्षेत्र बन रहे नशे के अड्डे

पुलिस की अनदेखी से अधिकतर धार्मिक स्थलों के आसपास के क्षेत्र नशेड़ियों के अड्डे बन रहे है l जिला मुख्यालय का ऐतिहासिक रामसागर तालाब शासन ने करोड़ों रुपए खर्च करके सौंदर्यीकरण कराया है जिसका आमजन अपना शारीरिक लाभ लेने के लिए परिवार सहित सुबह-शाम टहलने जाते थे बढ़ती नशेड़िओ की तादाद के कारण वहां परिवार सहित टहलना मुश्किल हो गया है l रामसागर तालाब के दोनों ओर के गार्डन, मुक्तिधाम के अंदर-बाहर, रिसदा रोड व सिंधी गुरुद्वारे के आसपास काे नशेड़ियों द्वारा पूरी तरह से दूषित कर रखा गया है l अब ऐसे में लोग अपनी सेहत बनाने के लिए घूमने जाएं या नशे का धुआं लेकर अपनी सेहत खराब करें, जिसकी वजह से भी यहां टहलने, व्यायाम करने वालों की संख्या कम होने लगी है l वही नगर के प्रबुद्धजनों का कहना है कि पुलिस अगर कड़ाई से कार्रवाई करें तो नशे के व्यापार एवं नशेड़ियों के ऊपर शिकंजा कसा जा सकता है l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।