
बलौदाबाजार जिले के लवन थाना की कार्यवाही अंतर्गत घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी धीराजी नारंग सा. नयापारा थाना भाटापारा ग्रामीण ने दिनांक 7/4/23 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की वह सुपरवाइजर का काम करता है कि दिनांक 7/4/23 को ग्राम बगबुडा बस्ती के आगे रोड किनारे नहर के पास लगे डेली नेटर को चेक करने पर वहां नहीं था 51 नग डेली नेटर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को चोरी के मामलों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं उपुअ मुख्यालय अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में विवेचना दौरान संदिग्धों की पता तलाश किया गया।
पूछताछ पर दिनांक 6.4.23 के रात को लक्की बांधे, लल्लू चेलक, दो नाबालिग बालकों के सांथमिलकर 21 डेली नेटर को चोरी कर सुकालू बांधे के छोटा हाथी से ले जाकर सनेही लाल बांधे के पास ₹3440 में बेचना तथा उसी रात को फिर से वहां से लल्लू उर्फ कार्तिक, तुलु खुटे एक नाबालिग मिलकर चोरी कर भुवनेश्वर गेंडरे कबाड़ी वाले के पास उसके छोटा हाथी वाहन से ले जाकर ₹1400 में बिक्री करना पता चला। मामले में मुताबिक मेमोरंडम आरोपी गण से कूल नगदी ₹2600 एवं कबाड़ दुकानदार द्वारा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन CG 22W 1623 एवं CG 22 V4029 को बरामद कर जप्त किया गया है। एवं न्यायिक रिमांड पर पेश कर आरोपियों को जेल में निरुद्ध किया गया है तथा अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।
अपराध क्र. 02/23 धारा 379,411,34 भादवि
नाम आरोपी –
01. लक्की बांधे पिता धर्मेंद्र बांधे उम्र 18 वर्ष
02. सुकालू बांधे पिता सनेही लाल बांधे उम्र 21 वर्ष
03. सनेही लाल बांधे पिता रामू बांधे उम्र 56 वर्ष
04. लल्लू उर्फ कार्तिक चेलक पिता महेत्तर चेलक उम्र 22 वर्ष
05. तुलु राम खूंटे पिता सखाराम उम्र 35 वर्ष
06.भुवनेश्वर गेंडरे पिता जुगनू गेंडरे उम्र 22 वर्ष
सभी निवासी ग्राम खम्हारिया लवन थाना लवन
07. अपचारी बालक- 2
उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विनोद बांधे, परमानन्द रथ, निरंजन प्रसाद सेन, आरक्षक रवि ध्रुव, गुमान जायसवाल का विशेष योगदान रहा।
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar2023.04.19बलौदाबाजार : छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा की मेजबानी
Baloda Bazar2023.04.18बलौदाबाजार : कोविड मरीज की मृत्यु के बाद प्रशासन हुआ सख्त….पूर्व में जानकारी नहीं देने पर श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को नोटिस जारी
Baloda Bazar2023.04.16बलौदाबाजार : काम मे बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने 2 अधिकारियों को थमाया नोटिस
Baloda Bazar2023.04.15बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने घर घुस कर मारपीट करने वाले 8 एवं चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार