
बलौदाबाजार. जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा आज गौधन न्याय योजना सहित फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लेने पलारी विकासखंड के ग्राम अमेरा के गौठान पहुँचे। इस दौरान उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधूरे एग्रीगेशन सेट पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अश्वनी कुमार साहू एवं स्वच्छ भारत मिशन के विकासखण्ड समन्वयक रजनी कांत बंजारे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए है। श्री वर्मा ने दो टूक कहा की कृषि विभाग के अधिकारी गौठानों में जाकर वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता पर ध्यान नही दे रहे है।
इसकी लगातार शिकायत पंचायत एवं गौठान समिति के सदस्यों के माध्यम से मिल रही है। गौधन न्याय योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही जाएगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने टांका निर्माण,पेयजल की व्यवस्था, गोबर खरीदी,गौ-मूत्र खरीदी,महिला स्व सहायता समूह की आजीविका गतिविधियों सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू,जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar2023.04.19बलौदाबाजार : छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा की मेजबानी
Baloda Bazar2023.04.18बलौदाबाजार : कोविड मरीज की मृत्यु के बाद प्रशासन हुआ सख्त….पूर्व में जानकारी नहीं देने पर श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को नोटिस जारी
Baloda Bazar2023.04.16बलौदाबाजार : काम मे बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने 2 अधिकारियों को थमाया नोटिस
Baloda Bazar2023.04.15बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने घर घुस कर मारपीट करने वाले 8 एवं चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार