दिनांक : 26-Apr-2024 07:39 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : काम मे बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने 2 अधिकारियों को थमाया नोटिस

16/04/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा आज गौधन न्याय योजना सहित फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लेने पलारी विकासखंड के ग्राम अमेरा के गौठान पहुँचे। इस दौरान उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधूरे एग्रीगेशन सेट पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अश्वनी कुमार साहू एवं स्वच्छ भारत मिशन के विकासखण्ड समन्वयक रजनी कांत बंजारे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए है। श्री वर्मा ने दो टूक कहा की कृषि विभाग के अधिकारी गौठानों में जाकर वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता पर ध्यान नही दे रहे है।

इसकी लगातार शिकायत पंचायत एवं गौठान समिति के सदस्यों के माध्यम से मिल रही है। गौधन न्याय योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही जाएगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने टांका निर्माण,पेयजल की व्यवस्था, गोबर खरीदी,गौ-मूत्र खरीदी,महिला स्व सहायता समूह की आजीविका गतिविधियों सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू,जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।