
बलौदाबाजार l कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश एवं शिकायतों के आधार पर एसडीएम बलौदाबाजार सुश्री रोमा श्रीवास्तव के द्वारा जिला मुख्यालय में पुराना मंडी रोड नगरपालिका काम्प्लेक्स में अवैध रूप से संचालित हो रहे जुबी हर्बल दवाखाना को सील कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान जुबी दवाखाना में बैठे निरंजन विश्वास द्वारा शिकायकर्ता के आवेदन में उल्लेखित पीड़ित व्यक्ति लक्ष्मी (बदला हुआ नाम) उम्र 12 वर्ष निवासी पनगांव के दाहिने हाथ का नस काटा जाना एवं इलाज किया जाना बताया गया। निरीक्षण के दौरान जुबी दवाखाना में मौके पर निरंजन विश्वास द्वारा दवाखाना के पंजीयन एवं स्वयं के डॉक्टरी डिग्री सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
साथ ही निरीक्षण में पाया गया कि जुबी हर्बल के नाम पर दवाखाना चलाया जा रहा है किन्तु दवाखाना में अधिकांश दवाईयां एलोपैथिक प्रकार की पायी गई है।
जिसमें से कुछ दवाईयां शेड्यूल एच की केटेगरी में की भी पायी गई। निरीक्षण के दौरान जुबी दवाखाना में मौके पर दवाखाना संचालक संबंधी एवं डाक्टर का डाक्टरी सर्टिफिकेट संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से पुराना मंडी रोड स्थित जुबी दवाखाना को एसडीएम रोमा श्रीवास्तव बलौदाबाजार के निर्देश पर बलौदाबाजार तहसीलदार बलराम तम्बोली द्वारा सील कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही प्रधान पाठक पूर्व माध्य.शाला पनगांव सुनील कुमार तिवारी के शिकायतों के आधार पर हुई है। निरीक्षण के दौरान उक्त कार्यवाही में संयुक्त रूप से तहसीलदार बलौदाबाजार, बीएमओ बलौदाबाजार एवं ड्रग इंस्पेक्टर उपस्थित थे।
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Chhattisgarh2023.03.20विशेष लेख : जर्मनी के हैनबर्ग यूनिवर्सिटी के लिए पूरे विश्व में एकलौता चयनित हुआ ग्राम रिसदा का चिराग
Baloda Bazar2023.03.19बलौदाबाजार : आबकारी विभाग ने पकड़ी 3 लाख 50 हजार कीमती महुआ शराब सहित लाहन
Baloda Bazar2023.03.17बलौदाबाजार : कॉलोनाईजर नितेश शर्मा सहित कई लोगों पर नियमितीकरण के तहत जुर्माना लगा
Baloda Bazar2023.03.04बलौदाबाजार : झोलाछाप डॉक्टर ने काटी बच्चे की नस – प्रशासन ने जुबी दवाखाना किया सील