दिनांक : 25-Apr-2024 01:27 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

कोतवाली पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

12/07/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार जिले में अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही एवं त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 529/2023 धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट के आरोपीके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। आरोपी- गगन तिवारी पिता यशवंत तिवारी उम्र 18 वर्ष 05 माह सा. वार्ड नं 06 ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण) का रहने वाला है l

आरोपी से ₹6552 कीमत मूल्य का कुल 42 पत्ता, 126 स्ट्रीप कुल 1008 नग टेबलेट किया गया जप्त, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 12.07.2023 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी गगन तिवारी पिता यशवंत तिवारी उम्र 18 वर्ष 05 माह सा. वार्ड नं 0 6 ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ( ग्रामिण ) को पकडे )। आरोपीगण के कब्जे से SPAS-TRANCAN PLUS.Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & -Acetaminophen Capsules नामक टेबलेट -07 पैकेट ,प्रत्येक पैकेट में 6-6 पत्ता कुल 42 पत्ता, 126 स्ट्रीप कुल 1008 नग टेबलेट जिसका Batch NO – CBC- 0781/22 , Mfg . Date 11/2022 Exp . Date 10/2024 MRP 52.00 रू कुल कीमती ₹6552 पाया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्प्लेण्डर क्र. CG08 A4818 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कुरेशी, प्र.आर. समीर शुक्ला आरक्षक अकरम मोहम्मद , आर यशवंत यादव , आर. मोहन मेश्राम का विशेष योगदान रहा l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।