
बलौदाबाजार. कोविड़ संक्रमित एक मरीज की हुई मृत्यु को प्रशासन ने बड़ी गंभीरता से लिया है। जिसके तहत बलौदाबाजार नगर स्थित श्री राम हॉस्पिटल द्वारा मृतक मरीज फिरत राम की एंटीजन रिपोर्ट में पोजेटिव आने के बावजूद संक्रमित मरीज के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नही दिया गया। जो कि गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
कलेक्टर ने पूरे मामले में नाराजगी जताते हुए संचालक एवं प्रबंध समिति श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को कारण बताओं नोटिस जारी करतें हुए जवाब तलब किया है। इसके साथ ही सभी निजी हॉस्पिटलों को संक्रमित मरीजों के बारे अनिवार्य रूप से जानकारी प्रशासन को देनी होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी हॉस्पिटल्स को विस्तृत निर्देश दिए है। आज कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला कोविड़ टास्क फोर्स एवं मानीटरिंग समिति की आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया.
जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड मुख्यालयों में कंट्रोल रूम पुनः सक्रिय,जिला कोविड़ टास्क फोर्स एवं मानीटरिंग समिति की आकस्मिक बैठक संपन्न, कलेक्टर-एसपी ने मास्क पहनने एवं भीड़ वाली जगहों से बचने की अपील
सिविल हॉस्पिटल भाटापारा, सामुदायिक हॉस्पिटल सहित निजी हॉस्पिटल में 5-5 आइसोलेशन बेड आरक्षित करनें एवं सैम्पल जांच में और तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर श्री बंसल ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके लिए सभी सामुदायिक हॉस्पिटल के लिए 100-100 सैम्पल प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित की गयी है। श्री बंसल ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में कोविड संक्रमण की गति बढ़ी है। कोरोना प्रोटोकाॅल का कठोरता से पालन, मास्क का सतत उपयोग एवं सेम्पल जांच कराये जाने पर ही इसे काबू में किया जा सकता है। उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,भाटापारा नरेंद्र बंजारा, सीएमएचओ डाॅ एम पी महिस्वर, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जिलें के सभी निजी हॉस्पिटलों को संक्रमित मरीजों के बारे में देनी होगी जानकारी
बैठक में सीएमएचओ डाॅ एम पी महिस्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिले में कुल 46 हजार 117 पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमें 1061लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें सन 2020 में कुल 5790 मरीज मिले है उसमें 138 की मृत्यु, 2021 में 37हजार 215 मरीज मिले जिसमें 725 मरीज की मृत्यु, 2022 में 3066 मरीज मिले है जिसमे 197 की मृत्यु एवं इस वर्ष 2023 में कुल 46 मरीज मिल चुके है जिसमें 1 की मृत्यु कोरोना से हुई है। उन्होंने आगें कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। बल्कि विगत कुछ सप्ताह से लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से संक्रमण का दर बढ़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी भी मास्क पहनना,हाथ को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी बनाये रखना ही बचने के रामबाण उपाय है। जिन लोगो ने कोविड़ का टीका नही लगवाया है उनको विशेष सतर्क रहनें की जरूरत है।
होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारी नियुक्त,सपंर्क कर ले सकतें है जानकारी
होम आइसोलेशन के लिए जिला स्तर में नोडल अधिकारी आरएमओ डॉ अविनाश केशरवानी 98264-00024 को एवं विकासखंड स्तर में बलौदाबाजार के लिए डॉ नवदीप बांधे 7692963853, भाटापारा डॉ राजकुमार साव 75094- 87405 बिलाईगढ़ से डॉ प्रकाश कुर्रे 96911-68111 कसडोल को डॉ रवि अजगले 83193-40508 पलारी डॉ उमरताज कुरैशी 87664-18832 सिमगा डॉ प्रशान्त वर्मा 79996- 41585 को बनाया गया है। जो होम आइसोलेशन पर नियंत्रण रखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट एवं जानकारी देने अधिकारी की नियुक्ति
कोविड़ संबंधित स्वास्थ्य विभाग से किसी भी तरह की अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराने नोडल अधिकारी डॉ अविनाश केशरवानी की नियुक्ति की गयी है। आम नागरिक सहित मीडिया कर्मी सीधा डॉ अविनाश केशरवानी से मोबाइल नंम्बर 98264-00024 मे संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें है।
कलेक्टर-एसपी ने मास्क पहनने एवं भीड़ वाली जगहों से बचने की अपील
कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी जिला वासियों से अपील जारी करतें हुए कहा है। कोविड़ का खतरा अभी भी बना हुआ है। आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करतें रहे है। हो सके तो घर के बच्चे,गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। यथासंभव भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए।
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar2023.04.19बलौदाबाजार : छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा की मेजबानी
Baloda Bazar2023.04.18बलौदाबाजार : कोविड मरीज की मृत्यु के बाद प्रशासन हुआ सख्त….पूर्व में जानकारी नहीं देने पर श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को नोटिस जारी
Baloda Bazar2023.04.16बलौदाबाजार : काम मे बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने 2 अधिकारियों को थमाया नोटिस
Baloda Bazar2023.04.15बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने घर घुस कर मारपीट करने वाले 8 एवं चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार