दिनांक : 25-Apr-2024 10:30 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने घर घुस कर मारपीट करने वाले 8 एवं चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

15/04/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार की बड़ी कार्यवाही एक दिन पहले 11 आरोपियो को भेजा गया था जेल, एक दिन भी ठीक से नहीं बीता कि पुन: फिर बड़ी कार्यवाही मारपीट एवं चोरी करने वाले 11 आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया जेल l जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सचिन्द्र चौबे, एसडीओपी सुभाषदास के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में एक और कार्यवाही कर अपराध क्र 214/2023 धारा 147,452,294,323,506,456 भादवि व अपराध क्रमांक 200/2023 धारा 457,380 भादवि के आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया l

घर अंदर घुस कर मारपीट करने वाले आरोपी–
01.झालाराम साहू पिता उमाशर साहू उम्र 35 साल साकिन महावीर वार्ड न.3 शिव मंदिर के पीछे भाटापारा थाना भाटापारा शहर, 02. इंद्रजीत युदे पिता रविशंकर यदु उम्र 38 साल साकिन अकलतरा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार, 03. गोपाल कृष्ण यदु पिता रविशंकर यदु रामसागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापार शहर, 04. विकास यादव पिता कामता यादव उम्र 27 साल साकिन भाटापारा लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पटपर थाना भाटापारा ग्रामीण, 05, मानसिंग वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 26 साल साकिन अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार, 06. लोकेश टण्डन पिता कुजराम टण्डन उम्र 33 साल साकिन महासती वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, 07. चैतराम यदु पिता सनत यदु उम्र 27 साल साकिन रामसागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, 08. दिनेश यदु पिता लेखराम यदु उम्र 31 साल साकिन रामसागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापार शहर के निवासी है l

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिल सिंह साकिन कालोनी जे 4 दिनांक 13.04.23 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आबकारी विभाग बलौदाबाजार में कैश कलेक्शन विभाग में कृष्णायन कालोनी जे-4 आफिस में मैं मैनेजर के पद पर पदस्थ हूं । बलौदाबाजार जिले के सभी शराब भट्टीयों का कैश कलेक्शन होकर आफिस में जमा होता है तथा दूसरे दिन बैंक में जमा किय जाता है ग्राउण्ड फ्लोर में आफिस है जिसमें एक रूम में कैश का चार लाकर है जिसमें कलेक्शन का रकम रखा जाता है तथा एक रूम में कैश काउंटिग का काम होता है दिनांक 13.04.23 को रात्रि 11:15 बजे मैं रूम के अन्दर में था तभी गनमैन पुष्पराज यादव आकर बताया कि रवान शराब भट्टी का सुपरवाईजर झालाराम साहू आये तो ठीक है आने दो बोलने पर गनमेन द्वारा गेट खोलने पर झालाराम साहू के आथ इंद्रजित यदु, गोपाल यदु, विकास यदु, मानसिंग यदु, लोकेश टण्डन, चैतराम यदु दिनेश यदु व अन्य उनके साथी गनमेन पुष्पराज यादव को धक्का देते हुये एक राय होकर जबरन आफिस के अन्दर घुसकर आबकारी विभाग के एडीओ रवि पाठक सर के नाम से मां बहन की गाली गलौच करने लगे जिसे हमारे अधिकारी है गाली मत दो कहने पर मेरे साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये जाने से मारने की धमकी देकर सभी लोग हाथ मुक्का लात से मारपीट किये कि रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण सदर के आरोपीगण द्वारा दिनांक घटना को जुर्म घटित करना सबुत पाये जाने से विधिवत दिनांक 14.04.23 को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गयी है रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।

चोरी करने वाले आरोपी -* 01 हिरा उर्फ गोलु टंडन पिता आशाराम टंडन उम्र 19 वर्ष, 02- भुजाल उर्फ गौतम कुरै पिता धर्मेन्द्र कुरै उम्र 19 वर्ष, 03-श्रीमति श्याम बाई पति आशाराम टंडन उम्र 55 वर्ष सभी साकिनान इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार जिला बलौदाबाजार छ.ग. से है
वही दुसरा प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्रमांक 200/2023 धारा 457,380,34 भादवि मे दिनांक 12.04.2023 को सुबह प्रार्थीया रामायण सुनने सुनने गयी वापस आते समय करीबन 04.30 बजे प्रार्थिया के घर तरफ से हिरा टण्डन , गौतम कुरें निकलकर भागें तब प्रार्थिया अपने घर अंदर जा के देखी तो घर में रखे संदुक खुला हुआ था जिसके अंदर रखे सोने का मंगल सूत्र एक नग , 01 नग सोने का पत्ति , 04 नग गेहुं दाना सोने का , 01 नग सोने का फुल्ली , एक जोड़ी सोने का टाप्स , एक जोड़ी चांदी का पायल कीमती 40000/ रूपये, मथा नगदी 15 हजार रूपये को चोरी कर भागे है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी हिरा टण्डन एवं गौतम कुर्रे उर्फ भुजाल कुरै को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमो . कथन में प्रार्थिया के घर चोरी करना एवं चोरी के सामान सोने एवं चांदी के सामान को आधा आधा बांटना बताये तथा आरोपी हिरा टण्डन के द्वारा चोरी के टाप्स को अपनी मां आरोपीया श्याम बाई टण्डन को देना बताने पर जो प्रकरण में आरोपीया श्याम बाई कुर्रे का भी संलिप्तता पाये जाने पर मेमो . कथन के आधार पर चोरी के सामान साने का टाप्स एक जोडी को जप्त किया गया है तथा आरोपी भुजाल कुर्रे से नगदी 500 रू . को जप्त किया गया है । आरोपीयान को समय सदर में दिनांक 14.04.23 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सुचना परिजन को दिया गया रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मेघनाथ बंजारे प्रआर संतराम बंजारे, अंशुमान पाण्डे, अमोल सिंह कंवर, देवेन्द्र देवांगन आरक्षक बंसंत साहू, मोहन मेश्राम का योगदान रहा

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।