
बलौदाबाजार l जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही एवं त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की सूचना आ रही थी, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम बनाकर क्षेत्र के शराब कोचियो के उपर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 11 आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब व देशी मशाला, देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 202/2023, 203/2023, 204/2023, 205/2023, 206/2023, 207/2023, 208/2023, 210/2023, 211/2023, 212/2023, 213/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपीगण के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। जिसमें आरोपियों के नाम – 01. ईश्वर प्रसाद पिता देवप्रसाद वर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुढेला
02. अमर सिंह ऊर्फ अमरू निषाद पिता भारत राम निषाद उम्र 51 साल निवासी ग्राम डमरू
03. कामदेव उर्फ संजू जायसवाल पिता शिव कुमार जायसवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम रसेड़ा
04. नारद गोयल पिता स्व मनराखन गोयल उम्र 58 साल निवासी स्वीपर कालोनी भैसा पसरा
05. करन ऊर्फ बिट्टू टण्डन पिता भगवती प्रसाद उम्र 21 वर्ष निवासी पहंदा रोड केशरवानी मंगल भवन के पास बलौदाबाजार
06. मोनू ठाकुर पिता मोती ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी लोहिया नगर वार्ड नं. 17 बलौदाबाजार
07. तुलसी राम घृतलहरे पिता कांशी राम उम्र 39 वर्ष निवासी खोरसी नाला पनगांव
08. सोनबाई जोशी पति गनदाश जोशी उम्र 50 साल निवासी दशरमा रोड कुआ चौक बलौदाबाजार
09. सीताबाई चेलक पति स्व. मोहन चेलक उम्र 59 साल निवासी नयापारा रिसदा
10. रोहित अढोलिया पिता खेलावन अढोलिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम लटुवा नायकताड
11. सोमबाई नायक पति सुशील नायक उम्र 30 साल निवासी ग्राम नायकताड लटुवा l आरोपियों द्वारा दिनांक 12.04.2023 एवं दिनांक 13.04.2023 को मुखबीर की सूचना पर आरोपीगणो के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा था एवं बिक्री कर रहे थे कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के अलग-अलग पार्टी बनाकर रवाना होकर आरोपीगण 1. ईश्वर प्रसाद, 2.अमर सिंह ऊर्फ अमरू निषाद, 3.कामदेव ऊर्फ संजू जायसवाल, 4.नारद गोयल, 5. करन ऊर्फ बिट्टू टंडन, 6. मोनू ठाकुर, 7. तुलसी राम घृतलहरे, 8. सोनबाई जोशी, 9. सीताबाई चेलक, 10. रोहित अढोलिया, 11. सोमबाई नायक से कुल लगभग 100 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, देशी प्लेन शराब एवं मशाला शराब जुमला कीमती 50,000 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि बिसौहा राम साहू, एस के कुरैशी, विरेंद्र सिंह, मेघनाथ बंजारे, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, देवेन्द्र देवांगन, अमोल कंवर, सुखसागर मरावी, भुखन वर्मा, संजय ठाकुर, राकेश ठाकुर, संतराम बंजारे, आरक्षक आर. 837, 398, 475, 839,316,722 म आर. 700 का विशेष योगदान रहा
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar2023.04.19बलौदाबाजार : छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा की मेजबानी
Baloda Bazar2023.04.18बलौदाबाजार : कोविड मरीज की मृत्यु के बाद प्रशासन हुआ सख्त….पूर्व में जानकारी नहीं देने पर श्री राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार को नोटिस जारी
Baloda Bazar2023.04.16बलौदाबाजार : काम मे बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने 2 अधिकारियों को थमाया नोटिस
Baloda Bazar2023.04.15बलौदाबाजार : कोतवाली पुलिस ने घर घुस कर मारपीट करने वाले 8 एवं चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार