
खनिज संस्थान न्यास विभाग के अन्तर्गत विकास सहायक, सहायक ग्रेड-3 भृत्य के रिक्त पदों पर संविदा के भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र मात्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा पिन कोड 494449 के नाम से प्रेषित किया जा सकता है, पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31 मई शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जायेगें।
विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। विस्तृत जानकारी जिसमें पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक व अन्य अर्हताएं आयु चयन की प्रक्रिया, आवेदन पत्र हेतु निर्धारित प्रारूप इत्यादि जिला कार्यालय के सूचना पटल व वेबसाईट http://www.dantewada.nic.in में देखी जा सकती है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ