छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार दिल्ली का दौरा किया।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नई दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान कुछ चर्चाएं हुई हैं। बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा। नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।”
बहुत जल्द किया जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार
साई ने कहा, “कल शाम मैं दिल्ली गया था। मैंने वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और कुछ चर्चाएं कीं। राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द किया जाएगा।”
मोदी की गारंटी’ तहत पूरा किया जाएगा वादा
धान खरीद प्रक्रिया जारी होने के कारण प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने के भाजपा के वादे पर, साई ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ (उनकी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का जिक्र करते हुए) के तहत किया गया वादा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वादे के मुताबिक भुगतान और खरीद की जाएगी। बता दें कि साई ने 13 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
छत्तीसगढ़ में सीएम सहित अधिकतम हो सकते हैं 13 मंत्री
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट में दस और सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। संवैधानिक मानदंडों के अनुसार, 90 सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में सीएम सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं।
बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल (दोनों सामान्य वर्ग से), धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर (ओबीसी), केदार कश्यप और विक्रम उसेंडी (अनुसूचित जनजाति), दयालदास बघेल (अनुसूचित जाति) और राजेश मूणत (जैन समुदाय) के नाम चल रहे हैं। साई कैबिनेट में संभावित मंत्री के रूप में शामिल।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh13/09/2024सरगुजा : पहाड़ी कोरवा महिलाएं सुना रही महतारी वंदन की कहानी, हर महीने विष्णु भैया भेजते हैं रुपए
- Chhattisgarh13/09/2024कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh13/09/2024शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से बालिकाओं को लाभ के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
- Chhattisgarh13/09/2024एनआरसी में उचित देखभाल एवं पोषण आहार से 11 माह की बच्ची के वजन में हुई वृद्धि, कुपोषण से मिली मुक्ति