दिनांक : 25-Apr-2024 04:49 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

अजमेर : किशनगढ़ में किन्नर सुशीला ने जिला कलेक्टर आफिस में कलेक्टर की टेवल पर बिखेरी नोटों की गडढीयां

10/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    

किशनगढ़ निवासी सुशीला किन्नर ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर की टेबल पर नोटों की गड्ढ़ीयां बिखेरी और तीर्थनगरी पुष्कर में 10 रूपये किलो मिठाई बेचने की बात की। साथ ही सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी की मांग की। सुशीला किन्नर ने मीडिया को बताया कि वह किशनगढ़ में 10 रूपये किलो में मिठाई बेच चुकी है वह भी देशी घी से बनी हुई। सुशीला किन्नर ने कहा कि वह गरीबों को फ्री में तथा अन्य लोगों को 5 रूपये व 10 रूपये किलो में मालपुए, रबड़ी बेचेगी। और हलवाइयों को सबक सिखाने की बात कही।

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।