दिनांक : 05-May-2024 09:45 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट काम करने वाली स्वसहायता समूहों को किया सम्मानित

24/12/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ‘आउटलुक ग्रुप’ के कार्यक्रम ‘स्पीकआउट छत्तीसगढ़-2021’ में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और उनके स्वरोजगार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 18 समूहों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर के क्लीन सिटी फेडरेशन, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह, जांजगीर-चांपा के जय मां महामाया स्वसहायता समूह, जशपुर के ज्ञान गंगा स्वसहायता समूह, कोरबा के उमा रमा स्वसहायता समूह, कोरिया के कोरिया महिला ग्राम संगठन, रायगढ़ के सुरभि स्वसहायता समूह,

बालोद के जय गंगा मैय्या स्वसहायता समूह, कुम्हारी नगर पालिका के शीतल क्षेत्रीय संगठन, बीजापुर के मणिकंचन महिला संघ, बस्तर के जय मां जगदम्बा स्वसहायता समूह, धमतरी के नव ज्योति स्वसहायता समूह, कोंडागांव जिले के पवित्र स्वसहायता समूह और उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, पाटन (दुर्ग) के जय महामाया स्वसहायता समूह, रायपुर के शैली महिला स्वसहायता समूह, राजनांदगांव के श्रद्धा महिला स्वसहायता समूह तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पूजा महिला स्वसहायता समूह को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।