दिनांक : 20-Apr-2024 04:34 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव 12 फरवरी से, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की तैयारियों की समीक्षा

03/01/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले के मैनपाट में अधिकारियों की बैठक में मैनपाट महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव आयोजन के लिए 12 से 14 फरवरी तक की तिथि निर्धारित करते हुए व्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन के संबंध में अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को महोत्सव के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जारी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।मंत्री भगत ने कहा कि महोत्सव में वाहन पार्किंग, कार्यक्रम देखने की समुचित व्यवस्था हो। सभी पर्यटन स्थल की साफ सफाई, पहुंच मार्ग का निर्माण, बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर, शेड, पेयजल की व्यवस्था करें।

बिजली व्यवस्था में सुधार करें, पूरे स्ट्रीट लाईट जलना चाहिए। जगह-जगह बस स्टॉप बनाएं। पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन स्थलों के दूरी दर्शाने वाली बोर्ड लगवाएं। उन्होंने कहा कि मैनपाट का आकर्षण यहां की हरियाली है। इसे बरकरार रखने एवं बढ़ाने के लिए पौधे लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि पौधों के लिए सिंचाई एवं मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए जल संसाधन विभाग जल संचयन हेतु यहां के नदी-नालों में स्टॉप डेम और एनीकट बनाया जाए। बैठक में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक  गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक  विनय जायसवाल सहित जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।