दिनांक : 26-Apr-2024 03:23 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

राजस्थान प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022- ग्रुप-ए के प्रवेश-पत्र जारी

08/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    
जयपुर।  राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप-ए में सम्मिलित विषयों के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। इसके साथ ही ग्रुप-बी के परीक्षा जिले की जानकारी भी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है।
संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसओ आइडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। इसी प्रकार ग्रुप-बी के परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक से प्राप्त की जा सकती है।
श्री गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र  यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवंे। शेष अन्य ग्रुप के लिए आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा दिनांक से 7 दिन पूर्व तथा प्रवेश-पत्र 3 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे।

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।