
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार भी सख्त रुख अपना रही है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से एक निर्देश जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि मैच के दौरान भी लोगों को स्टेडियम में मास्क लगाकर रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।
रविवार और सोमवार को दैनिक भास्कर एप ने स्टेडियम में आयोजकों और प्रशासन की तरफ से बरती जा रही लापरवाही की खबर प्रकाशित की थी। रायपुर शहर में दो लोग ऐसे भी मिले हैं जो हाल ही मैच देखकर लौटे और कोरोना संक्रमित भी हुए।
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में दर्शक अब बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश नही कर सकेंगे।
मैच के दौरान यदि कोई दर्शक बिना मास्क के पाया जाता है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 16, 2021
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग