
नवापारा राजिम – नगर के दम्मानी कालोनी मे बड़े धूमधाम से आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ नववर्ष के अवसर पर मोहल्ले मे स्थित श्री हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुुआ उसके बाद मोहल्ले मे विशाल शोभायात्रा निकली जिसकी अगुवाई बालिकाओं लता, वर्षा, लाडो, पिंकी,अंजू, खुशबु द्वारा हाथ मे मशाल एवं शस्त्र लेकर करती नजर आयी शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण के रूप में फूलो से सजा श्री सीता राम का रथ था जिसका स्वागत मोहल्ले के हर घर मे रंगोली सजाकर एवं आरती उतारकर किया गया। साथ हि जोशीले युवाओं द्वारा बलौपासना का प्रतिक अखाड़े का सुंदर प्रदर्शन किये एवं भक्तिमय संगीत मे झुमते दिखे।
कार्यक्रम का समापन शोभायात्रा के पुनः मंदिर पहुंचने पर महाआरती एवं भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रमुख रूप से विजय गोयल, मयाराम साहू,मिथलेश ठाकुर,मुकेश,सुजीत,रिंकू,गिरधर,दौलत,लाकेश,गजेंद्र,बबलू देवांगन,रॉकी,देवा,श्रवण,सोनू, संजय सहित अन्य युवाओं एवं मोहल्लेवासियो के सहयोग से संपन्न हुआ।
Author Profile

- दीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
- दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।
Latest entries
Rajim Nawapara2023.05.16नवापारा : हरिहर स्वामी आत्मानंद मे बढ़ाई गयी दस्तावेज जमा करने की अवधि
Rajim Nawapara2023.05.14शिवसेना रायपुर का हुआ विस्तार सोनू दीवाना बने सोशल मिडिया प्रभारी
Rajim Nawapara2023.04.28नवापारा -राजिम : पालिका चौक फिर से बन रहा मौत का कुआ, ट्रक ने बाइक को ठोकर मारी
Chhattisgarh2023.04.10छत्तीसगढ़ बंद का दिखा मिला जुला असर