
नवापारा राजिम – माँ जगदम्बा की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र आज बुधवार से शुरु हो गया है अंचल सहित नगर के देवी मंदिरो मे माता के भक्तो की भीड़ दर्शन करने श्रद्धा के फूल चढ़ाने उमड़ पड़ी है।
देवी मंदिरो मे भक्तो द्वारा मनोकामना ज्योत भी प्रज्जवलित की गयी है ।नगर के हि माता दुर्गा,राजिम,कर्मा के मंदिर मे भक्तो तथा साहू समाज के पदाधिकारिओ एवं सदस्यो द्वारा भी मनोकामना ज्योत माता के आशीर्वाद की कामना के साथ प्रज्जवलित की गयी है।
जानकारी के अनुसार ज्योत जलाने से पूर्व बिरही भिगोने की रीति अंचल मे प्रचलित है जिसको मंगलवार की संध्या पर समाज के वरिष्ठ जनो रमेश,मेघनाथ,परदेसी,प्रेमलाल,छन्नू,धनमती साहू,भागवत, गैंदराम ,लखन,लच्छी,रज्जु,दीपक,डाहरु ,कन्हैया गुरुजी,रविशंकर,ठाकुर राम,गज्जू साहू एवं अन्य सदस्यों के साथ बिरही भिगोकर ज्योत जंवारा की शुरआत मंगलवार को किया गया तथा आज संध्या 05 बजे शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना ज्योति प्रज्वलन एवं माता की आरती की गयी।
Author Profile

- दीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
- दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।
Latest entries
Rajim Nawapara2023.05.16नवापारा : हरिहर स्वामी आत्मानंद मे बढ़ाई गयी दस्तावेज जमा करने की अवधि
Rajim Nawapara2023.05.14शिवसेना रायपुर का हुआ विस्तार सोनू दीवाना बने सोशल मिडिया प्रभारी
Rajim Nawapara2023.04.28नवापारा -राजिम : पालिका चौक फिर से बन रहा मौत का कुआ, ट्रक ने बाइक को ठोकर मारी
Chhattisgarh2023.04.10छत्तीसगढ़ बंद का दिखा मिला जुला असर