दिनांक : 05-May-2024 02:28 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

अभनपुर : तामासिवनी के लिए महाविद्यालय मानसून सत्र के बजट मे हुआ शामिल शिवसैनिको ने विधायक का जताया आभार

23/07/2023 posted by Dipak Sahu Raipur    

तामसिवनी के लिए महाविद्यालय की घोषणा मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात में किया था जो इस वर्ष मानसून सत्र में बजट मे शामिल किया गया है शिवसेना के जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ने बताया कि शिवसैनिको के द्वारा अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामसिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर शिवसैनिक ने 6-7सालों से लगातार तामसिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी को 3 से 4 बार ज्ञापन दिया गया था और प्रेस के माध्यम से लगतार तामसिवनी में महाविद्यालय की मांग कर रहे थे तामासिवनी में मुख्यमंत्री जी का भेट मुलाकात क़ा कार्यक्रम था जिसमे शिवसेना ने माइक से मुख्यमंत्री जी से बात कर के तामसिवनी में महाविद्यालय की मांग किया जिसको

अभनपुर शिवसैनिक काफी समय से तामसिवनी में महाविद्यालय की मांग कर रहे थे

मुख्यमंत्री जी ने तामासिवनी में महाविद्यालय की पहली घोषणा किया गया था और अभी हाल ही के छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र मे तामसिवनी के महाविद्यालय को बजट में शामिल किया गया है जिसको लेकर आज दिनांक 23जुलाई दिन रविवार को शिवसेना अभनपुर विधानसभा के शिवसैनिक ने अभनपुर विधानसभा के लाडले विधायक धनेंद्र साहू के निवास जाकर कौशिल्या माता जी के छाया चित्र व भगवा गमछा गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर आभार व्यक्त किया जिसमे मुख्य रूप से रायपुर शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ,

शिवसेना रायपुर जिला शोशल मीडिया प्रभारी रविकान्त तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिलोकी साह, शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पुनाराम टन्डन, शिवसेना अभनपुर विधानसभा सचिव दिवाकर साहू, अभनपुर विधानसभा शोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण डांडेकर, शिवसेना अभनपुर नेता रजनीकांत, शिवसेना अभनपुर शोशल मीडिया प्रभारी सागर साहू शिवसेना अभनपुर विधानसभा नेता करण तारक, आशीष साहू, तामेश्वर साहू, संदीप तारक, दुष्यंत साहू, दीपक साहू, त्रिलोक ध्रुव, जितेंद्र साहू,  कामता प्रसाद साहू, धनेश्वर साहू, हेमलाल तारक एव बड़ी संख्या शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Author Profile

Dipak Sahu
Dipak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।