
राज्य सरकार घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सखी वन स्टाप सेंटर संचालित कर रही है। यहां पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं को रहने के लिए आवास-भोजन, चिकित्सा, पुलिस तथा विधिक सहायता निःशुल्क प्रदान की जाती है। राज्य स्तर पर भी प्रदेश के जिलों में संचालित सखी वन स्टाप सेंटर में सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित करने के लिए भी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सखी वन स्टाप सेंटर में परामर्श सहायता के अंतर्गत यदि कोई महिला अपने पति द्वारा मारपीट या व्यवहार से पीड़ित है, तो उनकी काउंसलिग कर समझाईश दी जाती है। चिकित्सा सहायता में महिलाओं को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसके अलावा पुलिस सहायता में किसी महिला को पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है, तो वन स्टाप सेंटर सखी के माध्यम से पुलिस से समन्वय स्थापित कर उसे पुलिस सहायता प्रदान की जाती है। आपातकालीन सहायता वन स्टाप सेंटर सखी 24 घंटे सुविधा के लिए उपलब्ध रहता है। कोई भी पीड़ित महिला सखी वन स्टाप सेंटर के टोलफ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग