
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के गरियाबंद तथा कोरिया जिले में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को 9 प्रकरणों में 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत कोरिया जिले की खड़गवां तहसील के ग्राम बेलहरा की प्रमिला साहू की मृत्यु अकाशीय बिजली के गिरने से होने पर तथा ग्राम मेंड्रा के शिवम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार से तहसील भरतपुर के ग्राम बरहोरी के कमलेश की मृत्यु सर्पदंश से, तहसील बैकुण्ठपुर के ग्राम मुरमा की मोहरमती बाई, ग्राम चम्पाझर की बेन्धकुंवर, ग्राम रनई के रघुवंश, ग्राम हर्राटोला की शांतिबाई और ग्राम कुडेली की लालो कुमारी की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग