
बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार पहुंचे रायगढ़, जिंदल एयर स्ट्रिप में चल रही आने वाली फिल्म की चार दिन तक शूटिंग
रायगढ़। बॉलीवुड के खिलाडी सुपर हीरो खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार कल शनिवार की सुबह 7 बजे अपने चार्टेड प्लेन से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे है। उनकी आने वाली फिल्म दक्षिण भारत की सूर्य पोटोरू पर रीमेक है, जिसकी 4 दिन की शूटिंग रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप में की जाएगी। फिल्म निर्देशक सुधा कोंगरा और बाकि तमाम यूनिट पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी है। उन्हें जिंदल के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।
गौरतलब है कि अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान सूर्य पोटोरू की रीमेक पर आधारित फिल्म की मुख्य भूमिक में होंगे और इसकी काफी शूटिंग छत्तीसगढ़ एक रायगढ़ में की जानी है। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया और छत्तीसगढ़ की संस्कृति और व्यंजनों का लुत्फ़ अक्षय कुमार और बाकि कलकार उठा पाएंगे।
इस बेनामी फिल्म में छत्तीसगढ़ के कई स्थानीय कलाकारों को भी रखा गया है और शुक्रवार को इसके लिए कई युवाओ ने ऑडिशंस भी दिए...