
शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ टॉयलेट देने के मकसद से खास सेंटर तैयार किए गए हैं। इन्हें नाम दिया गया है पिंक केयर सेंटर। इनमें इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट की सुविधा होगी। शनिवार शाम शास्त्री बाजार में नगर निगम के माहापौर एजाज ढेबर और अन्य नेता इसकी शुरूआत करेंगे। शहर के शास्त्री बाजार और पंडरी कपड़ा मार्केट में यह सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं। जो अब इस्तेमाल में लाए जा सकेंगे। इनके बनने से इन इलाकों में महिलाओं के टॉयलेट की सालों पुरानी समस्या दूर हो जाएगी।
बच्चों के लिए दूध गर्म करने का भी इंतेजाम
इन पिंक केयर सेंटर में टॉयलेट के अलावा फीडिंग जोन भी बनाया गया है। छोटे केबिन में एक बेड भी रखा गया है। जिसमें महिलाएं छोटे बच्चों के साथ बैठ या लेट सकती हैं। यहां एक इलेक्टॉनिक चूल्हा और बर्तन भी है। इसमे बच्चों के लिए दूध गर्म किया जा सकता है। अंदर की तरफ टीवी भी लगा है, जिसमें बच्चे कार्टून देख सकेंगे। सेंटर के अंदर दो वेस्टर्न और दो इंडियन स्टाइल टॉयलेट हैं। इनकी बनावट किसी होटल या मॉल के टॉयलेट के स्तर की रखी गई है।
यहां भी बनेंगे पिंक केयर सेंटर
शास्त्री बाजार, पंडरी कपड़ा मार्केट, बूढ़ा तालाब, तेलीबांधा तालाब, गोल बाजार जैसी जगहों पर यह सेंटर बनाने की योजना है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को स्वच्छ रखने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत पिंक टायलेट में बेबी फीडिंग रूम, प्रतीक्षालय, स्वागत कक्ष, चार टायलेट कक्ष बनेंगे।
महिलाओं के लिए यहां पर सेनेटरी पैड मशीन भी लगाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि करीब 500 वर्ग फीट में एक-एक टॉयलेट को बनाया जाएगा जिसकी लागत 17 लाख रुपए होगी। सभी टायलेट आपरेशन एंड मेंटनेंस आधार पर निजी एजेंसी को दिए जाएंगे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह