
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा, लोरमी हेतु शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय आवश्यकता वाले पदो पर टी.जी.टी. एवं पी.जी.टी. के फ्रेश आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से (संपूर्ण विषयो की) विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। जिसकी जांच एवं परीक्षण हेतु तिथी निर्धारित किया गया है।
प्राप्त ऑनलाईन अभ्यार्थियों के आवेदनो की जांच एवं परीक्षण हेतु कार्यालय कलेक्टर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली के द्वारा आगर सभाकक्ष में 15 फरवरी को समय 11 बजे तक अपने समस्त मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है।
नियत तिथी में अभ्यर्थी समस्त मूल दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित नही होने की स्थिति में आवेदन को निरस्त करते हुए उस पर विचार नही किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यार्थियों की होगी। परीक्षण व सत्यापन में आने जाने पर यात्रा भत्ता नही दिया जाएगा।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग