दिनांक : 04-May-2024 06:18 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

भारत की बेटी मीराबाई चानू को टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई : राधा राजपाल

25/07/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

घर मे गैस का चूल्हा नही था …वह सिर्फ 12 साल की उम्र में लकड़ीया बीनने के लिए सूदूर जंगल मे मिलो नंगे पाँव चलती थी ..उस बेटी ने इतनी कम उम्र में ही अपनी ताकत की पहचान कर ली थी ..जब गुड्डे गुड़ियों खेलने की उम्र थी तब वो बचपन में लकड़ियों का लट्ठा उठाने की इतनी आदि हो गयी थी कि वह आसानी से लकड़ी का एक बड़ा बंडल अपने घर ले जा सकती थी जिसे उसके बड़े भाई को उठाना भी मुश्किल था.

अपनी मजबूरियों को अपनी ताकत बनाने का हुनर कोई भारत की इस बेटी से सीखे ..उनके इस हुनर ने ही उन्हें वेटलिफ्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया था लकड़ियों के बंडल उठाने से लेकर दुनिया मे दूसरे सबसे ज्यादा वजन उठाने का सफर इतना आसान नही रहा होगा लेकिन “मीरा” आपकी सफ़ल होने की जिद ने आज फिर यकीन दिला दीया की जब तक आप जैसी बेटियां इस देश मे रहेगी इस देश का नाम ऐसे ही ऊंचा होता रहेगा आपको बहुत बहुत बधाई पूरे भारत को आप पर गर्व है जय हिंद

श्रीमती राधा राजपाल
छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।