दिनांक : 18-May-2024 10:43 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

नवा रायपुर किसान आंदोलन : मुख्य सचिव ने किसानों को उनकी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया

15/03/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

नवा रायपुर में पिछले दो महीनों से जारी किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सोमवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल से पहली बार बात की। इस दौरान किसानों ने मांगपत्र के एक-एक बिंदु पर फिर से बात की। मुख्य सचिव ने किसानों को उनकी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया है।

प्रशासन ने शुक्रवार को ही मुख्य सचिव के साथ बैठक का न्यौता दिया था। सोमवार को बताया गया कि यह बैठक सर्किट हाउस के पास पुलिस के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में होगी। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति की ओर से रूपन चन्द्राकर, कामता प्रसाद रात्रे, ललित यादव, आनंद राम साहू, फूलेश बारले और गिरधर पटेल इस बैठक में पहुंचे थे।

प्रशासन की ओर से कलेक्टर सौरभ कुमार, NRDA के CEOअय्याज तम्बोली फकीर भाई, ADM गोपाल वर्मा, आरंग SDM अतुल विश्वकर्मा और पुलिस अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। किसानों ने बताया, अधिकारियों ने उनकी मांगों को विस्तार से सुना और समझा। उनकी ओर से सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिला है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस बैठक के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगाें पर जल्दी ही निर्णय कर लेगी।

इन मांगों पर हुई बातचीत

  • सन् 2005 से जमीन के क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए।
  • ग्राम पंचायत कार्यरत रहते हुए नगरीय क्षेत्र की अधिसूचना 2014-15 को निरस्त किया जाए।
  • भूमिहीन वयस्कों को 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड बिना शर्त दिया जाए।
  • सम्पूर्ण ग्रामीण बसाहट का पट्टा दिया जाए।
  • आपसी सहमति से क्रय एवं कानून द्वारा अर्जित सभी भूमियों पर नि:शुल्क उद्यानिकी, आवासीय, व्यावसायिक भूखण्ड और 15 हजार रुपया वार्षिकी राशि, बिना भेदभाव व बिना कटौती के दिया जाए।
  • भू-अर्जन कानून 1894 के तहत अनिवार्य अर्जन जिसमें मुआवजा प्राप्त नहीं हुए हो उन्हें चार गुणा मुआवजा या 50% विकसित भूखण्ड परियोजना क्षेत्र में या लेयर-2, 3 में जमीन के अनुपात में जमीन दिया जाए।
  • सशक्त समिति की 12वीं बैठक का पूर्णतया क्रियान्वयन किया जाए।
  • नवा रायपुर क्षेत्र में संविदा, निविदा में 75% प्रभावित बेरोजगारों को योग्यता अनुसार नियमित रोजगार दिया जाए।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।