
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ द्वारा जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष का 26 अप्रैल एवं द्वितीय ए.एन.एम.का 27 अप्रैल 2021 को प्रात: 10 बजे से नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम, रायगढ़ में कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया है। कौशल परीक्षा (लिखित) हेतु आने वाले अभ्यर्थियों को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के गाइड लाईन पालन का करते हुये दर्शाये गये स्थल में समयानुसार उपस्थित होना होगा।
अभ्यर्थियों के लिये आवश्यक निर्देश-
कौशल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को स्वयं का एक रंगीन पासपोर्ट फोटो, परिचय पत्र (आधार कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस/मतदाता परिचय पत्र/पेन कार्ड/राशन कार्ड/बैंक पासबुक की मूल प्रति फोटोयुक्त या अन्य कोई परिचय पत्र जो राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त) लिखित परीक्षा के दिन अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। परीक्षा/ साक्षात्कार हेतु पूर्व में जारी सूची में उल्लेखित सरल क्रमांक अनुसार अपने-अपने की पृष्ठ की प्रिंट आऊट, जैसे भी यथासंभव सुविधानुसार दिखाये जाना होगा। लिखित परीक्षा 30 मिनट का होगा जिसमें 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। उत्तर पुस्तिका लिखने हेतु ए-4 साईज का तख्ती/ पेपर दफ्ती साथ में लेते आयें जिससे कि रखकर लिखा जा सके। अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में मोबाईल फोन या अन्य कोई ऐसी वस्तु जिसमें परीक्षा हेतु व्यक्तिगत लाभ हो सकता है, साथ में रखना वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी स्वयं प्रवेश पत्र तैयार करेंगे इस हेतु निर्देश एवं नमूना हेतु प्रवेश पत्र निर्देशिका संलग्न है। इस संबंध अन्य विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह