छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज नगर पंचायत सारागांव में अपने निवास स्थल से -“जल जीवन मिशन” के तहत के 3 प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सर्वश्री मनहरण राठौर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, देवेश सिंह, विवेक सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, एसडीएम सुभाष राज सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिले के 882 ग्रामों और शासकीय दफ्तरों में नल कनेक्शन और टेप नल के लिए 125 करोड़ 49 लाख रुपए की कार्ययोजना
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुरेन्द्र चंद्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति गुणवत्ता युक्त पेयजल हर घर में टेप नल के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नल कनेक्शन एवं सभी शासकीय संस्थानों में टेप नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा। मिशन के तहत जिले के 882 ग्रामों में जल मिशन मिशन के तहत 125 करोड 49 लाख 28 हजार रूपये की कार्य योजना तैयार की गई है।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh13/09/2024सरगुजा : पहाड़ी कोरवा महिलाएं सुना रही महतारी वंदन की कहानी, हर महीने विष्णु भैया भेजते हैं रुपए
- Chhattisgarh13/09/2024कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh13/09/2024शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से बालिकाओं को लाभ के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
- Chhattisgarh13/09/2024एनआरसी में उचित देखभाल एवं पोषण आहार से 11 माह की बच्ची के वजन में हुई वृद्धि, कुपोषण से मिली मुक्ति