
जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के द्वारा पिंक सिटी प्रेस क्लब में पब्लिक हेल्थ में मास कम्युनिकेशन का आज के समय को देखते हुए क्या योगदान है इस विषय को लेकर सेमिनार को लेकर अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया गया इसमें विभिन्न देशों से पब्लिक हेल्थ और पत्रकारिता से जुड़े वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे वही पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस आयोजन में जुड़े इसमें इस आयोजन में विश्वविद्यालय की कोऑर्डिनेटर शालिनी जोशी ने बताया कि आज पब्लिक हेल्थ में मास कम्युनिकेशन का अपने आप में बहुत बड़ा योगदान है पिछले कोरोनावायरस मास कम्युनिकेशन का बहुत बड़ा योगदान रहा है आज जिस तरीके से सरकारी अस्पताल और विभिन्न प्रकार की डिजीज को बताने के लिए मास कम्युनिकेशन का बड़ा योगदान है वही विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अनिल मिश्र से बातचीत करने पर बताया की विश्वविद्यालय के छात्र मास कम्युनिकेशन के छात्र हैं और आज हेल्थ सेक्टर जिस तरीके से विकसित हो रहा है उसमें मास कम्युनिकेशन का बहुत बड़ा योगदान है
Author Profile
- बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।
Latest entries
India2022.12.30व्यक्ति विशेष : पेले (Pele) – ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, फूटबाल के जादूगर, सर्वश्रेष्ठ, सबसे महान खिलाडी
Chhattisgarh2022.12.17वंदे भारत बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस : ये ट्रैन सुविधा नहीं छत्तीसगढ़ को पकड़या हुआ जबरदस्ती का झुनझुना है : विशेष कवरेज
Chhattisgarh2022.11.24इस्पात टाइम्स रायपुर के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग एवं निर्धनों में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया
Vishesh Lekh2022.11.23मेरा जीवन मेरा संघर्ष : संस्थापक पूज्य स्व. श्री भरत दुदानी जी की 65वी जयंती पर विशेष लेख : बिशेष दुदानी(पुत्र) की कलम से