
ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसूचित जाति के काष्ठ कला शिल्पकारों के हुनर को नया आयाम दिया जा रहा है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन पर ग्रामोद्योग विभाग ने शिल्पकारों द्वारा तैयार किए जा रहे कलाकृतियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन प्लेटफाम भी उपलब्ध कराया है।
जिससे छत्तीसगढ़ की कलाकृतियों को देश ही नहीं विदेशों में भी सराहा जा रहा है और शिल्पकारों के हुनर को निखारने के लिए छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा काष्ठ शिल्प से जुड़े नए युवा शिल्पियों को डिजाईन तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, जगदलपुर के महाप्रबंधक श्री एल.एस. वट्टी ने बताया कि बस्तर जिले के शिल्पग्राम परचनपाल में काष्ठ शिल्प से जुड़े शिल्पियों को विगत एक फरवरी से एक माह का तकनीकी प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र में काष्ठ शिल्प से जुड़े अनुसूचित जाति के 30 नए युवा शिल्पियों के हुनर को तराशा जा रहा है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षक और डिजाईनर नियुक्त किए गए हैं।
प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक शिल्पी को 6 हजार 900 रुपए की छात्रवृत्ति, कच्चा माल सहित निःशुल्क औजार एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं तथा प्रशिक्षण उपरांत काष्ठ शिल्प के इन शिल्पियों को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह