
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के पहाड़ के लिए संचालित आधुनिक रोप-वे की एक गुड्स ट्राली टूट कर नीचे गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। ट्रॉली के जरिए नीचे से सामान ऊपर पहुंचाया जा रहा था। ट्राली के नीचे आते समय हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मंदिर में बुधवार शाम करीब सवा 7 बजे रोप-वे की गुड्स ट्रॉली से कंट्रक्शन का सामान नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था। उसी ट्राली में ट्रस्ट का कर्मचारी गोपी पडोती (27) बैठकर नीचे आ रहे थे। अभी थोड़ा नीचे पहुंची ही थी कि करीब 60 फीट की ऊंचाई पर ट्रॉली अचानक टूट कर चट्टान पर जा गिरी।
ट्रस्ट के दूसरे कर्मचारी चट्टान पर उतरे और गोपी की तलाश शुरू की। अंधेरा होने के चलते एक घंटे बाद गोपी गम्भीर हालत में मिला। उसे सीढ़ी के रास्ते स्ट्रेचर से नीचे लेकर आए और एम्बुलेंस से अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान कुछ घंटे बाद गोपी की मौत हो गई।
SDM अविनाश भोई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुड्स ट्रॉली में उतरते समय यह हादसा हुआ है। इसकी जांच की जा रही है
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग