
रायपुर। कोरोना काल में भले ही स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हुई हो, लेकिन 9वीं-11वीं के छात्रों की परीक्षाएं ही ऑफलाइन ही होंगी। सीबीएसई, सीजी व अन्य बोर्ड से जुड़े ज्यादातर निजी स्कूलों ने यह तय कर लिया है कि पेन-पेपर मोड पर परीक्षा लेने से छात्रों का सही मूल्यांकन होगा।
यह परीक्षाएं मार्च में होंगी। ज्यादातर स्कूल प्रबंधन आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिहाज से भी ऑफलाइन परीक्षा को महत्वपूर्ण मान रहे हैं। दैनिक भास्कर ने 9वीं-11वीं की परीक्षा को लेकर पड़ताल की। राजधानी के निजी स्कूलों से चर्चा की। ज्यादातर स्कूल ऑफलाइन परीक्षा के पक्ष में हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 11 महीने तक स्कूल बंद रहे। इस दौरान ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई हुई। संभावना थी कि 9वीं-11वीं की परीक्षा भी निजी स्कूल ऑनलाइन मोड में ही लेंगे।
लेकिन स्कूल खुलने के बाद अब ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी की जा रही है। ज्यादातर निजी स्कूलों की ऑफलाइन परीक्षा मार्च में होगी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि 9वीं-11वीं का सिलेबस लगभग खत्म हो चुका है। स्कूल अब खुल गए हैं, बचे कोर्स पूरे किए जाएंगे। छात्रों के डाउट क्लियर कराए जाएंगे। लिखने की प्रैक्टिस करायी जाएगी।
सीजी बोर्ड से जुड़े सरकारी स्कूलों में भी 9वीं-11वीं की परीक्षा ऑफलाइन ही होने की पूरी संभावना है। यह परीक्षा भी स्कूल स्तर पर होगी और स्कूल ही इसका पेपर तैयार करेंगे। वे परीक्षा का आयोजन करेंगे और रिजल्ट भी जारी करेंगे। बोर्ड एग्जाम 15 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इससे देखते हुए 9वीं-11वीं की परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग