दिनांक : 26-Apr-2024 07:45 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

जोधपुर के कीर्ति नगर फटे 6 गैस सिलेंडर 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर जताया दुख

09/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के कीर्ति नगर क्षेत्र में गैस के 6 सिलेंडर फटने की वजह से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 16 घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. 6 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. डीसीपी अमृता दुहन और महापौर कुन्ती परिहार मौके पर पहुंची. जोधपुर के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडर फटने का प्रकरण मुख्यमंत्री गहलोत ने हादसे पर जताया दुख, घटना को गहलोत ने बताया बेहद दुखद, कहा-‘स्थानीय प्रशासन से ली है पूरी घटना की जानकारी

इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना को बेहद दुखद बताया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलेक्टर से फोन पर प्रकरण की जानकारी ली. मुख्यमंत्री गहलोत ने इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं हो इसको लेकर निर्देश दिये. भविष्य में इस तरह के हादसे नहीं हो, इसको लेकर भी निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कीर्ति नगरहादसे पर दुख जताया. मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. घायलों को बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिये. जिला कलेक्टर से फोन पर जानकारी ली. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस तरह के हादसों से बचने की जरुरत है.

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।