
कई हफ्तों के बाद राजधानी में कोवैक्सीन और कोवीशील्ड की बड़ी खेप एक साथ शुक्रवार को रायपुर पहुंची। अभी अलग-अलग दिनों में मुंबई और हैदराबाद से दोनों की कंपनियों की वैक्सीन पहुंच रही थी। लेकिन राज्य सरकारी की मांग के बाद टीकों की संख्या बढ़ाई गई है।
जानकारी के अनुसार 6 लाख टीके के डोज एक ही दिन में रायपुर पहुंचे हैं। जिन्हें अलग-अलग जिलों में पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है। रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 9.20 वाली हैदराबाद फ्लाइट से कोवैक्सीन पहुंची। 40 बॉक्स में 1152 किलोग्राम वैक्सीन आई। यह डोज 3 लाख से ज्यादा लोगों को लगेगी। इसके बाद सुबह 11.50 को एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट से सीरम कंपनी की कोवीशील्ड वैक्सीन पहुंची। 34 कार्टून में पहुंची इस वैक्सीन का वजन 1088 किग्रा था।
इसमें करीब 3 लाख डोज थे। वैक्सीन लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला वहां तय समय में पहुंच गया था। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया कि विमानतल प्रबंधन ने स्वास्थ विभाग को सभी वैक्सीन के बॉक्स सौंप दिए। विभाग की ओर से इसे राज्य वैक्सीन भंडार में भेजा गया। राज्य टीकाकरण अधिकारी ने ने बताया कि इस वैक्सीन को अलग-अलग जिलों में भेजने का काम शुरू कर दिया है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग