
राज्य में कोविड 19 वैैक्सीन का टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को शुरू हो गया है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हे कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है,को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया है। इस समूह में लगभग 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। आज सभी शासकीय मेडिकल कालेज ,सभी जिला अस्पताल और चिन्हित निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन हुआ। इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर और फं्रट लाइन वर्कर को भी टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण हेतु आधार कार्ड प्राथमिकता से ले जाना चाहिए। इसके अलावा फोटोयुक्त वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड,पेंशन दस्तावेज ,डाइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी दस्तावेज मान्य होगा। सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में यह निःशुल्क होगा एवं निजी अस्पतालों से वैक्सीन लगाने पर 250 रूपये देने होंगे। पहली डोज लगने के समय ही दूसरी डोज का समय बताया जाएगा।
वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार करना अनिवार्य है जिसमें मास्क लगाना, दूसरों से दो गज की दूरी रखना और हाथों की सफाई शामिल है। चिकित्सकों के अनुसार दूसरा डोज लगने के दो सप्ताह बाद ही शरीर में एंटी बाडी बनते हैं इसलिए कोरोना संकमण के उपाय करना आवश्यक है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग