दिनांक : 25-Apr-2024 04:08 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित किशनबाग सैंड ड्यून पार्क का अवलोकन किया

10/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    

जयपुर स्थित किशनबाग सैंड ड्यून पार्क का अवलोकन किया। किशनबाग में स्थित विविध मरूस्थलीय वनस्पतियों, पुरातन चट्टानों, मरूस्थलीय टीलों तथा राजस्थानी पद्धति से बने मचानों के बारे में जानकारी ली। पार्क के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पार्क के रेतीले क्षेत्र में उगाई गई स्वदेशी वनस्पति, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लाई गई पहाड़ी तथा भूमिगत चट्टानों, जीवाश्म एवं उनके माध्यम से राज्य के प्राकृतिक इतिहास के वर्णन की सराहना की। पार्क में रेगिस्तानी रोई (झाडीनुमा जंगल) में उगने वाली विभिन्न प्रकार की झाड़ियों तथा अन्य वनस्पतियों को देखा। पार्क का भ्रमण करने पर पर्यटकों को पता चलता है कि राजस्थान की धरती बंजर न होकर विभिन्न प्रकार की झाड़ियां, घास व जैव-विविधता लिए हुए है तथा सैंकड़ों प्रजाति के पक्षी व जानवर इसके द्वारा पोषित होते हैं।

किशनबाग पर्यटकों के साथ-साथ विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं भूगोलवेत्ताओं के लिए भी एक अद्भुत स्थल है। यहां आमजन अपने परिवार के साथ आकर सुकून भरा समय बिता सकते हैं। पार्क में आमजन को प्रकृति से जुड़ी विभिन्न प्रकार की रोचक जानकारी भी मिलती है। किशनबाग को निर्माताओं के द्वारा एक रचनात्मक ढंग से बनाया गया है। यहां प्रबंधन का शानदार कार्य किया गया है। साथ ही गाइड्स की जानकारी भी उत्कृष्ट स्तर की है। इस दौरान किशनबाग में घूमने आए आमजन से मुलाकात की तथा उनके अनुभव को जाना। किशनबाग हमें रेगिस्तानी वनस्पति के संरक्षण की प्रेरणा देता है।

इस दौरान उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।