
दन्तेवाड़ा. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दन्तेवाड़ा प्रवास के मौके पर ग्राम पातररास में सर्व छत्तीसगढि़या समाज एकता परिसर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिसर छत्तीसगढ़ की धार्मिक सद्भावना के अनुरूप सर्व धर्म समभाव एवं एकता का मिसाल बनेगा।
सर्व छत्तीसगढि़या समाज एकता परिसर का निर्माण ग्राम पातररास में बैलाडिला जाने वाले मार्ग के किनारे 18.42 एकड़ भूमि में किया जायेगा। इस परिसर में छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी समाजों के लिए अलग-अलग भवन निर्मित किए जाएंगे। परिसर में एक सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा। हर समाज के लिए भूमि आबंटन की जाएगी, ताकि हर समाज आपसी सामंजस्य से सामाजिक सास्कृतिक समारोह का आयोजन कर सकें। सामाजिक भवन निर्माण के लिए कुल 17 समाज ने आवेदन किया है।
इस अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंग अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मण्डावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, विधायक दन्तेवाड़ा श्रीमती देवती कर्मा, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बैंजाम, कमिश्नर बस्तर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी श्री पी. सुन्दर राज, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन सहित अन्य समाज प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ