
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के आयोजन संबंधी जानकारी को लेकर शुक्रवार को डौंडी ब्लाॅक के गांवों मे गठित राजीव गांधी युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों, खेल अधिकारियों और संकुल समन्वयक की बैठक जनपद पंचायत डौंडी के सभागार में हुई। जिसमें जिला पंचायत बालोद के उप संचालक आकाश सोनी, जनपद पंचायत सीईओ अविनाश ठाकुर, खेल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ से लुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करना है। इसमें खो- खो, कबड्डी, फुगड़ी, भांवरा, त्रिटंगी दौड़, लंबी कूद, गेड़ी दौड़ सहित 14 खेलों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि डौंडी ब्लॉक के 62 में से 61 ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन हो चुका है। सभी गांवों के पदाधिकारी 6 से 11 अक्टूबर के मध्य अपने-अपने सुविधा के अनुसार खेल संपन्न करा सकते हैं। खेल स्पर्धा में 18 साल से अधिक उम्र वाले युवक-युवतियांें के अलावा 40 साल या उस से अधिक उम्र वाले महिला, पुरुष खेल में शामिल हो सकते हैं। विजयी प्रतिभागियों को पंचायत स्तर से पुरस्कृत भी किया जा सकता है। खेल के आयोजन मे गांव के पंच, सरपंच, बड़े बुजुर्गों को भी शामिल कर सकते हैं। 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर पर तथा 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर आयोजन होना है। उसके बाद जिला तथा प्रदेश स्तर पर मनाया जाना है। राजीव गांधी युवा मितान क्लब को शासन की ओर से 25-25 हजार रुपए का आवंटन भेजा जा चुका है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Bilaspur2023.05.27रेप पीड़िता की मां की रिहाई के लिए उठी मांग:कलेक्टर ने कहा- दो दिन में होगी रिहाई; भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन
Bilaspur2023.05.27रोजगार कार्यालय में 29 मई को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियों में 210 पदों पर होगी भर्ती
Chhattisgarh2023.05.27जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Bilaspur2023.05.26रतनपुर के महामाया मंदिर में युवकों ने मंदिर परिसर में दारूऔर चिकन के साथ पिकनिक किया, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल