दिनांक : 20-May-2024 02:55 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

छत्तीसगढ़ बजट 2022 : सीजीव्यापम और सीजीपीएससी की परीक्षा शुल्क माफी की घोषणा

10/03/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते समय छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सीजी व्यापम और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क की माफी की घोषणा की है। इस घोषणा से युवाओं में खुशी और उत्साह का वातावरण है। उन्हें अब परीक्षाओं में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की परीक्षा शुल्क माफी की घोषणा को युवाओं की खूब सराहना मिल रही है। युवाओं का कहना है राज्य सरकार के इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभागियों को बड़ी राहत मिली है। उनका यह भी कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले ज्यादातर युवा बेरोजगार होते हैं। ऐसे में माता-पिता से परीक्षा फीस के लिए बार-बार पैसा लेना पड़ता है। परीक्षा शुल्क माफी की घोषणा से आर्थिक तंगी से गुजर रहे युवाओं को काफी राहत मिलेगी। अब वे बिना शुल्क के पी.एस.सी. और छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

धमतरी निवासी प्रतीक पट्नायक ने कहा की राज्य सरकार की इस घोषणा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में उत्साह है। वहीं नगरी के कोमल मरकाम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सीजी पीएससी और व्यापम परीक्षाओं के लिए शुल्क माफी की घोषणा बेरोजगार युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इसी तरह धमतरी के मुकेश यादव, सुश्री नम्रता सेन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं के लिए काफी सराहनीय पहल बताया। युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जाताया है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।