
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच सभी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। मतलब सोमवार से प्रदेश में सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और कौशल प्रशिक्षण केंद्र बंद रहेंगे।
राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग ने रविवार रात अपने शिक्षा संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। मुख्यमंत्री निवास में रविवार दोपहर हुई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला हुआ था। इस पर अमल करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग ने सबसे पहले यह आदेश जारी कर दिया। उसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भी यह आदेश जारी किया। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आफलाइन मोड में पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी। 9वीं-11वीं सहित पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जायेगा।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ