दिनांक : 26-Apr-2024 03:51 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

कवर्धा : बैगा-आदिवासियों की पारम्परिक लोक नृत्य से शुभारंभ हुआ भोरमदेव महोत्सव 2022

30/03/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

छत्तीसगढ़ कबीरधाम की ऐतिहासिक, पुरात्तविक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था का केन्द्र के नाम से आयोजित होने वाले भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2022 का जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बैगा-आदिवासियों की पारम्परिक लोक नृत्य के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। महोत्सव शुभारंभ से पहले प्राचीनतम मंदिर बाबा भोरमदेव शिव जी की प्रातः काल महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहस्त्रार्चन,रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती की गई। दूसरे पहर शायं काल में सहस्त्रधारा से महाभिषेक, श्रृंगार महाआरती-भस्म आरती, शिव सरोवर के सामने भगवान वरूण देव का पूजन, दीपदान, गंगा आरती की जाएगी। बाबा भोरमदेव शिव जी की विशेष आरती में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, डीएफओ श्री चुनामणी सिंह, कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, बोड़ला एसडीएम श्री कोरी सहित जिला प्रशासन की टीम, गणमान्य नागरिक और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण भी शामिल हुए।
कोविड संक्रमण के बाद पिछले दो वर्षों के बाद वर्ष 2022 में 26 भोरमदेव महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस बार महोत्सव 30 एवं 31 मार्च को होगा। प्रतिवर्ष प्राचीनतम काल से प्रत्येक वर्ष भोरमदेव महोत्सव का आयोजन होली के बाद तेरस और चौदस की तिथि में होता है। 30 मार्च को बाबा भोरमदेव मंदिर में शिव जी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिर प्रांगण में 12 से 1 बजे के बीच जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति की पांरम्परिक नृत्य के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस बार महोत्सव में छत्तीसगढ़ के स्थानीय तथा अंचल के कलाकारों को भी महत्व देते हुए मंच प्रदान किया गया है। बैगा नृत्य के बाद मंदिर प्रागंण में छत्तीसगढ़ की लोक पांरम्परिक एवं कला संस्कृति पर अधारित जसगीत, बैगा नृत्य, करमा नृत्य, बांस गीत, राम भजन, शिव आराधना सहित अलग-अलग धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस बार इस दो दिवसीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ और भारतीय संस्कृति की अलग-अलग कला विधाओं का मंच में संगम होने जा रहा है। दो दिवसीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के साथ बॉलीवुड कार्यक्रमों का आंनद उठा सकते है।

भोरमदेव महोत्सव 30 एवं 31 मंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन 30 मार्च को 12 से 1 बजे के बीच बोड़ला ब्लॉक के चरण तिरथ, बैगा करमा नर्तक दल बारपानी के श्री मोहतु सिंह एवं साथी के द्वारा शानदार बैगा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 1 बजे से 1.30 बजे तक गंगानगर कवर्धा के श्रीमती रामबाई साहू द्वारा पण्डवानी, 1.30 से 2 बजे तक बोड़ला के श्री रामसाय साहू के द्वारा जसगीत, 2 से 3 बजे के बीच ग्राम चिमरा के धनेश विश्वकर्मा के द्वारा जसगीत, 3 से 4 बजे के बीच ग्राम सेवईकछार के पुनीराम यादव द्वारा जय भोरमदेव बांस गीत और 4 बजे से 5 बजे के बीच ग्राम जंगलपुर के श्री रेवाराम चंद्रवंशी के द्वारा भजन मंडली की शानदार प्रस्तुति देंगे।
दूसरे दिन 31 मार्च को समापन आयोजन में 12 से 1 बजे के बीच प्रतिमा बारले द्वारा पण्डवानी 1 से 2 बजे के बीच ग्राम छांटा के शिवकुमार यादव द्वारा बांसगीत, 2 से 3 बजे के बीच बाजार चारभाठा के श्री निहोराराम मरकाम के द्वारा जसगीत, 3 से 4 बजे के बीच श्री राकेश जैन द्वारा जसगीत एवं फागगीत और 4 से 5 बजे के बीच ग्राम ढोगईटोला के श्री गणेश यादव के द्वारा शिवजी का भजन की शानदान प्रस्तुति देंगे।
भोरमदेव महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम
भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन कबीरधाम जिले के स्कूली बच्चों के सामुहिक नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। मंच में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की मीनट-टू मीनट कार्यक्रम निर्धारित कर ली गई है। इसके बाद रायपुर के सुप्रसिद्ध पियानों वादक श्री मोहम्मद आयान अपनी प्रस्तुति देंगे। भोपाल की श्रीमती अनुराधा सिंह भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती हुए कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देगी। बोडला के रजउ साहू अपनी गुरतुर बोली कवंई के छत्तीसगढ़ की लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे। मंचीय कार्यक्रम के बाद बीच-बीच में लेजर लाईट शो की और बॉलीवुड के डांस गु्रप भी अपनी प्रस्तुति देते रहंेगे। रात 8 से 11 बजे बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पण्डित बॉलीवुड की सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति देकर मंच का शंमा बांधेगी। इसके बाद छत्तीसढ़ की प्रसिद्ध जगराता एवं लोकगीतों के गायन की प्रस्तुति देते हुए दिलीप षडंगी आयोजन को आगे बढ़ाएंगे।
भोरमदेव महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्याक्रमों का शुभारंभ होगा। छत्तीसगढ़ रायपुर के भजन गायक श्री प्रदीप चौबे द्वारा शिव भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ और ओडिसा से आए डॉ गजेन्द्र पंडया एवं आर्या नंदे द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति की झलक दिखाएंगे। गुरूदास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को आगे बढाएंगे। बिलासपुर की अनिल गढंेवाल की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ की गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए राज्य की सांस्कृति विरासत की झलक प्रस्तुत करेगे। छत्तीसगढ़ के हास्य कार्यक्रमों के लिए मशहुर कौशल साहू और उनकी टीम महोत्सव के बीच बीच में अपनी प्रस्तुति देते हुए महोत्सव में आए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके बाद इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत से महोत्सव का मंच सजेगा। साथ ही हमर पारा तुहर पारा फेम अनिल मानिकपुरी और उनकी टीम कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए महोत्सव के समापन बेला तक पहुंचाएंगे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।