दिनांक : 03-May-2024 10:07 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बस्तर में बर्ड फ्लू की दस्तक, हेल्पलाइन नंबर जारी एवं स्पेशल टास्क फाॅर्स का गठन

18/01/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

बस्तर। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुका है। बस्तर संभाग में भी बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकना आवश्यक हो गया है। उक्त संदर्भ में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में बर्ड फ्लू की संक्रमण के मद्देनजर कुक्कुटपालन से जुड़े व्यवसायी, फार्म एवं घरों पर कुक्कुटपालन करने वाले नागरिकों को सचेत रहने को कहा। किसी मुर्गी या पक्षी के बीमार एवं मृत्यु होने पर तत्काल सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है ताकि संक्रमण को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही किया जा सके। उक्त परिप्रेक्ष्य में जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम हेल्प लाईन नम्बर 07853-220023 एवं डाॅ. सुरेश साहू के मोबाईल नम्बर 8319144098 पर संपर्क कर अवगत कराने को कहा गया है।

कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में बर्ड फ्लू के प्रवेश को रोकने एवं नियंत्रण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रेपीड रेस्पांस/स्पेशल टास्क टीम का गठन किया गया है जिसमें डाॅ. ए.पी. दोहरे उपसंचालक, जिला नोडल अधिकारी, श्री एन.एस.समरथ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी मो. 9479026235 व श्री सुनील अंगनपल्ली परिचारक सहायक मो. 9399961944 की जिला नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगायी गई है। जिला स्तरीय रेस्पांस दल डाॅ. एस.के. साहू पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को नोडल अधिकारी, श्री जे.पी.मधुकर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

विकासखण्ड स्तरीय रेस्पांस दल बीजापुर में डाॅ. एस.के. साहू पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ को नोडल अधिकारी एवं सुखसागर मौर्य सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय भैरमगढ़ रेस्पांस दल में डाॅ. मिथलेश उप्पल पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को नोडल अधिकारी एवं श्री ईश्वर निर्मल सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय भोपालपटनम रेस्पांस दल में श्री यू. पौच्यया सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को नोडल अधिकरी एवं श्री चन्द्र प्रकाश नुरेटी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विकासखण्ड स्तरीय उसूर रेस्पांस दल में श्री व्ही.पी. धनेलिया सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं श्री निमेश लाठिया सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में बर्ड फ्लू के रोकथाम हेतु जिला रोग अनुसंधान प्रयोगशाला प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश साहू को सूचित करने हेतु मोबाईल नम्बर 8319144098 पर संपर्क किया जा सकता है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।