विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा अभनपुर के ऊपरवारा आंगनबाड़ी तथा आरंग के खपरी आंगनवाड़ी केंद्रों में फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। श्रीमती भेड़िया ने कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए तथा आंगनबाड़ी सहित सभी स्थानों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विभाग कि सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ,संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा तथा सरपंच उपरवारा श्रीमती योगिता गिरधर पटेल तथा विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्रीमती भेड़िया ने दोनों आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर संचालित योजना , कुपोषण एवं रेडी टू ईट की जानकारी भी प्राप्त की । उन्होनें ऊपरवारा में एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र बनाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया । उन्होनें झूला घर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए ।
इस अवसर पर दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 फलदार पौधे लगाए गए ।मुख्य रूप से आम, अमरूद, कटहल ,जामुन ,आंवला तथा छायादार पौधे का वृक्षारोपण किया गया ।
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि अब गांव में अब कोरोना के मरीज नहीं है तथा उन्होनेंआंगनबाड़ी को आरंभ करने हेतु अनुरोध किया गया।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/10/2024राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, राजभवन में हुई बैठक
- Chhattisgarh11/10/2024रायपुर : नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल
- Chhattisgarh11/10/2024सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान निजी प्रेक्टिस, सेवा अथवा नौकरी करना प्रतिबंधित
- Chhattisgarh11/10/2024छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के मिले 6070 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को किया आभार